WI के खिलाफ होने वाले T20 मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने ब्रायन लारा से की खास मुलाकात, अब सामने आई इसकी बड़ी वजह

Published - 29 Jul 2022, 09:09 AM

Hardik Pandya meets legend Brian Lara ahead of 1st West Indies T20I

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह से तैयार हैं. इससे पहले उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज में रेस्ट दिया गया था. लेकिन, अब शुक्रवार से खेले जाने वाले पहले मैच को लेकर वो पूरे मूड में नजर आ रहे हैं और इससे परले उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर ब्रायन लारा से मुलाकात भी की है. इससे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खुद हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपने शेयर किया है.

Hardik Pandya ने फैंस के साथ साझा किया लारा के साथ मुलाकात की तस्वीर

 Hardik Pandya meets legend Brian Lara

दरअसल ब्रायन लारा से हुई मुलाकात की एक तस्वीर को खुद हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साजा की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लंच पर लीजेंड ब्रायन लारा से मुलाकात की. लारा हमेशा से मेरे फेवरेट रहे हैं." भारतीय ऑलराउंडर के कैप्शन से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि दोनों के बीच इस मुलाकात की कोई खास वजह नहीं थी. लेकिन, जब लारा जैसे लीजेंड हों तो कोई भी खिलाड़ी उनसे सलाह लेने से पीछे नहीं रहता है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से पहले ब्रायन लारा की एक तस्वीर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें दोनों का खास दोस्ताना देखने को मिला था. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि लारा द्रविड़ को डिनर के लिए अपने साथ ले गए थे.

वनडे सीरीज में मिले आराम के बाद टी20 सीरीज में हुई है वापसी

hardik pandya rohit sharma

आपको बता दें कि 3 मैचों की वनडे सीरी में मिले आराम के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से लेकर ऋषभ पंत, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों टी20 सीरीज में वापसी हुई है. आज भारत और विंडीज के खिलाफ इस श्रृंखला का पहला मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, जो ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी में विंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

हालांक टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम वनडे से ज्यादा कहीं अच्छा प्रदर्शन कतते हुए दिखाई दे सकती है. अगर अपनी सरजमीं पर कैरेबियाई टीम को फजीहत होने से बचना है तो ये खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका होगा.

Tagged:

IND vs WI 1st T20 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.