Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 34 रनों से करारी मात दी है। वहीं इस मैच का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे हार्डिल पांड्या (Hardik Pandya) मैच के दौरान इंची टेप लेकर मैदान पर कुछ नापते हुए नजर आ रहे हैं।
क्यों नाप रहे थे मैदान को Hardik Pandya?
14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या मैच के दौरान मैदान पर इंची टेप लेकर घुस गए। जिसके बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर कुछ नापते हुए नजर आए जिसकी वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स की पारी के 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी कराने आए, जिसके बाद वह थोड़े से कन्फ्यूज़ नजर आए। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने गेंदबाजी अंक को लेकर असमंजस में थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि सामान्य रनअप कहां से करें।
वायरल हुए Hardik Pandya का मजेदार वीडियो
हार्दिक पांड्या काफी मार्क्स मार्क कर थक गए थे और फिर उन्होंने रनअप नापने के लिए डगआउट की तरफ इशारा किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या को मैदान को नापने के लिए डगाउट से इंची टेप लाते हुए देखा गया। यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक पांड्या इंची टेप से मैदान नाप रहे थे।
हार्दिक पांड्या को ऐसा करते हुए कई बार देखा गया है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज इस नजारे को देख रहे थे। बाद में, गुजरात टाइटन्स के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य को इंच के टेप लेकर मैदान पर आते देखा गया, जिससे हार्दिक को रन-अप को मापने में मदद मिली। हार्दिक पांड्या के इस वाकया का विद्यों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya ने खेली विस्फोटक पारी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए विस्फोटक नबाद पारी खेली, जिसके दम पर गुजरात आईपीएल 2022 में चौथा मैच जीत पाई। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में 87 रन जड़े थे। इसके अलावा इस मैच में हार्दिक ने राजस्थान के खिलाफ काफी शानदार बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग भी की। जिसके बाद उन्हे इस मैच का मेन ऑफ द मैच भी चुना गया।