Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से लगातार टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही कई खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टी 20 फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है. एक ऐसा ही खिलाड़ी जिसने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टी 20 में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब ये हाशिया पर आ गया है और टीम से बाहर कर दिया गया है.
इस आक्रामक ऑलराउंडर को टीम से किया बाहर
हम जिस ऑलराउंडर की बात कर रहे हैं वे हैं दीपक हुड्डा. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आयरलैंड में बल्ले से तो न्यूजीलैंड सीरीज में गेंद से कमाल करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी लेकिन अब वे टी 20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टी 20 टीम में जगह नहीं दी गई है वहीं एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम में भी वे स्टैंड बाई खिलाड़ी के रुप में चुने गए हैं न की मेन टीम में. ये दिखाता है कि टीम इंडिया से उनका पत्ता कट सकता है.
किसे होगा फायदा?
दीपक हुड्डा का टीम इंडिया से पत्ता कटने मतलब साफ है कि इस फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का रास्ता खुलेगा. क्रुणाल दीपक हुड्डा की तरह ही स्पिन गेंदबाजी करने के साथ साथ बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज भी हैं. हार्दिक जिस तरह के खिलाड़ी अपनी टीम में चाहते हैं या फिर टी 20 फार्मेट की जो मांग होती है उसमें क्रुणाल फिट बैठते हैं. इससे आने वाले दिनों में हम देख सकते हैं कि टी 20 में क्रुणाल पांड्या अपनी भाई के वजह से फिट हो जाएं.
दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या का करियर
दीपक हुड्डा ने टीम इंडिया की तरफ से 10 वनडे और 21 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 153 रन और तीन विकेट तथा टी 20 में उनके नाम 368 रन और 6 विकेट दर्ज हैं. टी 20 में वे शतक भी लगा चुके हैं. वहीं क्रुणाल पांड्या ने टीम इंडिया की तरफ से 5 वनडे और 19 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 130 रन और 2 विकेट तथा टी 20 में 124 रन बनाने के साथ 15 विकेट उन्होंने चटकाए हैं.
बता दें कि IPL में ये दोनों खिलाड़ी लखनऊ की तरफ से खेलते हैं. क्रुणाल पांड्या का IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन रहा था जबकि दीपक बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इन दोनों के बीच संबंध फिलहाल तो ठीक हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए इनमें विवाद की खबर आई थी जिसके बाद दीपक ने टीम का साथ छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट का बना मजाक, 99 गेंदों में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, एशिया कप में बांग्लादेश ने काटा बवाल