बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन 17 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी मुहर, 6 साल बाद वापसी करेगा ये दिग्गज 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन 17 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी मुहर, 6 साल बाद Team India में वापसी करेगा ये दिग्गज 

Team India: भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज़ के लिए एक भारतीय खिलाड़ी की 6 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. ये खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट सीरीज़ में काफी अहम है साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए भी इस खिलाड़ी की वापसी से मज़बूती मिलेगी.

बांग्लादेश के खिलाफ हो सकती है वापसी

  • बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैच के लिए भारत की सरज़मीं कदम रखेगी. टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम की ओर से कई सितारे वापसी करेंगे. माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने के लिए तैयार है.
  • इन दिनों पंड्या भारत के लिए वनडे और टी-20 मैच में भाग लेते हैं. लेकिन टेस्ट में वे भाग नहीं लेते हैं. आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए पंड्या टीम इंडिया (Team India)में वापसी कर सकते हैं.

इस वजह से नहीं लेते हैं भाग

  • टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी टेस्ट मैच हार्दिक पंड्या ने साल 2018 में खेला था. इसके बाद वो भारतीय टेस्ट टीम में नज़र नहीं आए. दरअसल साल 2019 में पंड्या को इंजरी हो गई थी.
  • इसके बाद उन्होंने टेस्ट प्रारूप खेलने से मना कर दिया था. उन्होंने इसके पीछे वजह बताते हुए कहा था कि उनका शरीर लंबे देर तक गेंदबाजी नहीं कर सकता है.
  • ऐसे में वो टेस्ट से दूरी बना रहे हैं. भारत के लिए पंड्या ने 11 टेस्ट मैच में 532 रनों को अपने नाम करते हुए 17 विकेट भी चटकाए हैं.

विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन

  • टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी विभाग में उनका प्रदर्शन दमदार रहा. उन्होंने खेले गए 8 मैच की 6 पारियों में 144 रन बनाए और 11 विकेट भी अपने नाम किया.
  • विश्व कप 2024 के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने 2 विकेट झटक कर भारतीय टीम को जीत भी दिलाई. हालांकि अब एक बार पंड्या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें; ICC ने की ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इन 3 नामो की घोषणा, रोहित-बुमराह को इस खिलाड़ी से मिली टक्कर

team india hardik pandya IND vs BAN