हार्दिक पंड्या ने वर्ल्ड कप के बीच अचानक किया संन्यास का फैसला, इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Published - 21 Jun 2024, 07:44 AM

Hardik Pandya may retire from Test format after T20 World Cup 2024...

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के साथ टूर्नामेंट में व्यस्त हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर 8 मुकाबले में पंड्या ने सूर्या के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. हार्दिक ने 32 रनों की शानदार पारी भी खेली. शुरुआती 3 मैच में उनके बल्ले और गेंद से औसतन प्रदर्शन देखने को मिला. हालांकि विश्व कप 2024 के बाद हार्दिक पंड्या तुरंत संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जिसकी बड़ी वजह भी सामने आई है.

Hardik Pandya के संन्यास पर अपडेट

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपना ध्यान वनडे और टी-20 फॉर्मेट पर लगा रहे हैं. वे वनडे और टी-20 फॉर्मेट में ही अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं.
  • हालांकि टेस्ट क्रिकेट में पंड्या की दिलचस्पी नहीं है. या यूं कहें कि उन्हें लंबे समय से इस फॉर्मेट में तवज्जो ही नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में विश्व कप 2024 के बाद वो इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था.
  • इसके बाद उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वे घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी भाग नहीं लेते हैं.

इसलिए नहीं खेलते टेस्ट

  • 30 साल के हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के मौजूदा समय में सफेद गेंद क्रिकेट को अधिक तरजीह देते हैं. हालांकि साल 2018 में वे इंजरी के शिकार हो गए थे.
  • इसके बाद लंबे समय तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. वहीं जब हार्दिक से टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि मेरी फिटनेस टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है.
  • वे लंबे समय तक निरंतर गेंदबाज़ी नहीं कर सकते. टेस्ट क्रिकेट में बतौर गेंदबाज़ लंबे स्पेल करने होते हैं और शायद यही वजह है कि पंड्या अब टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना चुके हैं. वहीं टी-20 विश्व कप 2024 में पंड्या ने 4 मैच में 7 विकेट और 2 पारियों में 39 रन बनाए हैं.

ऐसा रहा है टेस्ट में प्रदर्शन

  • भारत के लिए 11 टेस्ट मैच में हार्दिक पंड्या ने 31.29 की औसत के साथ 18 पारियों में 532 रनों को अपने नाम किया है. जबकि गेंदबाज़ी में उन्होंने 17 विकेट चटकाए हैं.
  • श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले पंड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
  • श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक शतक भी ठोका तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था. पंड्या ने अब तक टेस्ट से आधिकारिक संन्यास नहीं लिया है.
  • लेकिन ऐसी उम्मीद है कि वे टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टेस्ट क्रिकेट को आधिकारिक रूप से अलविदा कह दें.

ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान

Tagged:

indian cricket team team india hardik pandya T20 World Cup 2024