भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले पांच सालों से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उनकी उपेक्षा की जा रही है। वहीं, हाल ही में भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप गंवा देने के बाद कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टेस्ट टीम में वापसी होती है। अगर ऐसा होता है तो वह साल 2018 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।
Hardik Pandya की टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी!
दरअसल, हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बयान दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हदृक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर लेनी चाहिए। उनका मानना है कि उनके टीम में नहीं होने से एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी की कमी खल रही है। हार्दिक पांड्या ने सल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वहीं, सौरव गांगुली के इस बयान के बाद खबर आ रही है कि वह अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या क्रिकेट के एक फॉर्मेट से ले रहे संन्यास, बयान ने मचाई सनसनी
साल 2018 में आए थे Hardik Pandya टेस्ट खेलते नजर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट मुकाबला खेलते हुए देखा गया था। लेकिन साल 2018 में बैक इंजरी के बाद उन्होंने लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में धमाकेदार कमबैक किया और विस्फोटक प्रदर्शन दिखाया। एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट में उनका उम्दा हरफनमौला प्रदर्शन देखने को मिला है। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं की है। इसी बीच कई दिग्गज उन्हें दोबारा टेस्ट मैच खेलने की सलाह दे चुके हैं।
ऐसा रहा है Hardik Pandya का अब तक का करियर
अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अब तक के करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनकी 19 पारियों में उनके बल्ले से 532 रन निकले हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 17 विकेट झटकाई है। इसके अलावा 74 एकदिवसीय मुकाबले में उनके बल्ले से 1584 रन निकले। इस प्रारूप में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं। वहीं, क्रिकेट के सबसे छोटे और तेजतर्रार फॉर्मेट के उन्होंने 87 मैच खेले हैं। जहां उनके खाते में 1271 रन और 69 विकेट हैं।