वर्ल्ड कप के बाद इन 3 बड़ी सीरीज से भी बाहर हुआ हार्दिक पंड्या, अब ऋषभ पंत के साथ इस दिन करेंगे वापसी
Published - 04 Nov 2023, 08:50 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: भारतीय टीम इस समय विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया अपने सामने आई हर टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है, जिसे भारतीय फैंस काफी खुश हैं. फैंस के बीच उम्मीद है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. लेकिन इस बीच फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. हार्दिक पंड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, जो टीम इंडिया के लिए करारा झटका था. हालांकि वर्ल्ड कप ही नहीं, पंड्या टीम इंडिया की कम से कम तीन सीरीज मिस कर सकते हैं.
Hardik Pandya ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से चूक सकते हैं!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Hardik-Pandya-7.jpg)
मालूम हो कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलते समय चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल सके. उम्मीद थी कि हार्दिक टीम इंडिया के आखिरी लीग मैच या सेमीफाइनल या फाइनल से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेलेंगे. यह भी साफ हो गया है कि वह विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
इन सीरीज से भी रह सकते गायब
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Hardik-Pandya-1-4.jpg)
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)के विश्व कप से बाहर होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. मालूम हो कि भारतीय टीम दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीनों प्रारूपों कि सीरीज खेली जाएंगी. इसके चलते हार्दिक वनडे और टी20 से गायब रह सकते हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम जनवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी.
इस दौरान दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. हार्दिक यहां भी कम ही नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि खिलाड़ी की चोट गंभीर लग रही है. आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक के दाहिने टखने में चोट लग गई.
प्रसिद्ध कृष्णा को किया गया टीम इंडिया में शामिल
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है. कृष्णा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे थे. शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया. कृष्णा को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने का कोई अनुभव नहीं है. उन्हें बैकअप के तौर पर खड़े रहने को कहा गया है. इस बीच पंड्या के बाहर होने से कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के बीच तनाव बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक की जगह इस खूंखार ऑल राउंडर को टीम में दी जगह
Tagged:
World Cup 2023 team india hardik pandya