New Update
Hardik Pandya: टी-20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा. हार्दिक हर विभाग पर खरे उतरे. जब भारतीय टीम को रनों की ज़रूरत पड़ी तब हार्दिक ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से टीम के लिए रन बनाए. वहीं जब टीम को विकेट और किफायती गेंदबाज़ी की जरूरत पड़ी तब भी हार्दिक ने अपनी गेंदबाज़ी से कमाल कर दिया.
अब हार्दिक पंड्या टी-20 में शानदार खेल दिखाने के बाद टेस्ट में 7 साल बाद वापसी कर सकते हैं. भारतीय टेस्ट टीम में हार्दिक की वापसी से बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी विभाग मज़बूत होगा.
Hardik Pandya की होगी वापसी
- टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की अब टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है.
- भारतीय टीम साल 2024 में ही बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिहाज़ से भारतीय टीम के लिए ये सीरीज़ काफी अहम है.
- ऐसे में मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या की टेस्ट में वापसी करा सकता है. अगर पंड्या टेस्ट टीम में वापसी करते हैं तो भारतीय बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी विभाग पहले की तुलना में मज़बूत हो जाएगा.
इस वजह से नहीं खेलते हैं टेस्ट
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाना है. वहीं पंड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2 सिंतबर साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
- इस सीरीज़ के बाद पंड्या इंजरी का शिकार हो गए थे. लंबे समय क्रिकेट से दूर रहने के बाद पंड्या ने भारतीय टीम में वापसी की थी. जिसके बाद पंड्या ने कहा था कि उनकी फिटनेस अब टेस्ट खेलने योग्य नहीं रही.
- पंड्या ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच में 532 रन और 17 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन अब वो टेस्ट में वापसी करन
ऐसा रहा विश्व कप 2024 में पंड्या का प्रदर्शन
- पंड्या ने भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले गए 8 मैच की 6 पारियों में 144 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.
- वहीं गेंदबाज़ी विभाग में उन्होंने 11 विकेट अपनी झोली में डाला. विश्व कप 2024 में पंड्या के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने विश्व कप खिताब भी अपने नाम किया.