कप्तान बनने के बाद अपने ही दोस्त कि पीठ में छुरा घोंपेंगे हार्दिक पांड्या, T20 के बाद वनडे से भी करेंगे पत्ता साफ

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 के बाद वनडे से भी अपने दोस्त का पत्ता साफ करेंगे Hardik Pandya, सामने आई बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीत चुकी है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ  3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज भारतीय टीम के एक बड़े खिलाड़ी के लिए काफी निराशाजनक साबित हुई है और इस सीरीज की वजह से उनका अंतराष्ट्रीय करियर खतरे में आ गया है. गौरतलब है कि पहले वनडे में रोहित शर्मा कि अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया कि अगुवाई करते हुए यह नजर आएंगे। उस खिलाड़ी का जिगरी दोस्त होने के बावजूद संभावना प्रबल है कि हार्दिक उन्हें प्लेइंग एलेवन में शामिल नहीं करेंगे.

17 मार्च को होगा फैसला

KL Rahul sacked from Vice Captaincy? India's squad for 3rd, 4th Tests against Australia hints at it | Cricket News – India TV

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज में वैसे तो राहुल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है लेकिन प्लेइंग XI में वो होंगे या नहीं इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. 17 मार्च को होने वाले पहले वनडे मैच में ये तय होगा कि राहुल के लिए आने वाले दिन कैसे होंगे. इसकी ज्यादा संभावना है कि 17 मार्च को होने वाले पहले मुकाबले में कप्तानी करने जा रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के एल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग XI में मौका न दें. हार्दिक और राहुल को करीबी दोस्त माना जाता है अगर हार्दिक ऐसा करते हैं तो ये राहुल (KL Rahul) को काफी हर्ट करेगा.

क्यों हो रही राहुल को बाहर करने की चर्चा?

KL Rahul's IPL captaincy more a test than a treat | Cricket - Hindustan Times

पहले वनडे से राहुल (KL Rahul) को बाहर करने की चर्चा कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वजह से हो रही है. टी 20 की कप्तानी के दौरान देखा गया है कि हार्दिक किसी भी खिलाड़ी को तवज्जो देने से ज्यादा टीम के बेहतर संतुलन पर फोकस करते हैं. ऐसे में खराब दौर से गुजर रहे राहुल को हार्दिक निश्चित रुप से टीम से बाहर रखना और गिल, सूर्या जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में रखने की कोशिश करेंगे.

टी 20 से बाहर हैं राहुल

KL Rahul will not be a part of the World Cup team' - Crictoday

बता दें कि आजकल टीम इंडिया की टी 20 की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथ में है. हार्दिक ने कप्तान बनते ही राहुल (KL Rahul) को टी 20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. टी 20 विश्व कप के बाद सभी टी 20 सीरीज में हार्दिक ने ही कप्तानी की है लेकिन राहुल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अगर हार्दिक ने 17 मार्च को होने वाले पहले वनडे से राहुल को बाहर किया तो फिर टी 20 और टेस्ट के बाद राहुल के वनडे करियर पर भी विराम लग जाएगा.

ये भी पढे़ं- केएल राहुल बाहर, तो उमरान समेत 2 मैच विनर खिलाड़ियों को बड़ा मौका, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द

kl rahul hardik pandya ind vs aus IND vs AUS 1st ODI