New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2025 से पहले पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस अपने दल में कई बड़े बदलाव करेगी. आगामी आईपीएल सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में मुंबई इंडियंस भी अपने दल में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल करेगी. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या को कप्तानी के अलावा टीम से भी बाहर किया जा सकता है. हालांकि हार्दिक को बाहर करने के अलावा मुंबई आगामी आईपीएल सीज़न के लिए कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन भी कर सकती है. इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल है.
Hardik Pandya की जाएगी कप्तानी!
- आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई थी. जबकि रोहित से कप्तानी छीन ली गई थी.
- हालांकि अब एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई आगामी सीज़न से पहले हार्दिक को टीम को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई का सफर खराब रहा.
- मुंबई, प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी थी. पंड्या की कप्तानी में खेले गए 14 मैच में केवल 4 जीत और 10 हार का सामना मुंबई को करना पड़ा था. ऐसे में अब प्रबंधन हार्दिक को टीम से रिलीज़ कर सकता है.
इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी एमआई!
- आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है.
- ये खिलाड़ी एमआई के लिए कमाल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. साथ ही इनका हालिया प्रदर्शन भी कमाल का रहा है. आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों ने मुंबई के लिए मुश्किल परिस्थति में कमाल दिखाया है. वहीं हार्दिक के जाने के बाद एमआई, सूर्यकुमार यादव को कप्तान भी नियुक्त कर सकती है.
ऐसा रहा था इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
- रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में खेले गए 14 मैच में 32.08 की औसत के साथ 417 रनों को अपने नाम किया था. इसके अलावा तिलक ने भी खेले गए 14 मैच में 41.60 की शानदार औसत के साथ 416 रनों को अपने नाम किया.
- वहीं सूर्या ने भी बीते सीज़न कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए खेले गए 11 मैच में 34.50 की औसत के साथ 345 रन बनाए थे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 13 मैच में कुल 20 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था.
- इस दौरान उन्होंने 6.48 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले केएल राहुल का बड़ा कारनामा, खुद खिलाड़ियों की करेंगे नीलामी, ऑक्शन को लेकर आया नया शेड्यूल