टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, हार्दिक पांड्या की चोट हुई बद से बदतर, इतने हफ्ते अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, Hardik Pandya की चोट हुई बद से बदतर, इतने हफ्ते अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

Hardik Pandya: टीम इंडिया ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी सभी पांचों मुकाबले जीतकर शीर्ष पर बनीं हुई है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. मगर इस बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. उनकी इस इंजरी पर फैंस का दिल तोड़ देने वाला अपडेट सामने आया है.

Hardik Pandya की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट

Hardik Pandya replacement

विश्व कप के दौरान टीम इंडिया को स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रुप में बड़ा झटका है. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा. पांड्या को भारतीय टीम काफी मिस कर रही है.

उनके खेलने को लोकर फैंस काफी उत्साहित है. मगर वह इस समय क्रिकेट खेल पाने की स्थिति में नहीं है. क्यों कि उनके पैर का लिंगामेंट फट गया है. जिसकी वजह से उन्हें वापसी करने में 2 सप्ताह का समय लग सकता हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार,

''हार्दिक पंड्या को ग्रेड-ए का लिगामेंट टियर है. ऐसे में उन्हें ठीक होने में 2 हफ्ते का समय लग सकता है. ऐसे में पंड्या 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ और 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं.''

 हार्दिक पंड्या NCA में बिता रहे हैं समय

publive-image

टीम मैनेमेंट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता है, क्योंकि पांड्या को गंभीर इंजरी है. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ चाहते हैं कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाए. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का अहम हिस्सा है. वह उनके करियर के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहते हैं.

बता दें कि बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम बेंगलुरु स्थित एनसीए पंड्या की देखरेख कर रही है. चोट पहले की तुलना में अधिक गंभीर दिख रही है. पांड्या टीम के साथ यात्रा करने की वजाए NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं.

यह भी पढ़ेयुवराज सिंह के चेले ने खाई यशस्वी जायसवाल का करियर खत्म करने की कसम, T20 में 373 रन ठोक मचाई सनसनी

indian cricket team hardik pandya World Cup 2023