IPL 2022: मैथ्यू वेड ने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मचाई तोड़फोड़, हार्दिक पांड्या ने लगाई फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैथ्यू वेड के आउट होन पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. गुजरात के बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) विवादास्पद तरीके से LBW आउट हो गए थे. जिस पर एक लंबी बहस छिड़ गई.

वेड को पूरा विश्वास था कि बॉल पैड से टकराते हुए बल्ले से लगी है. लेकिन, अंपायर का फैसला उनके पक्ष में नहीं आया. जिसके बाद मैथ्यू वेड काफी नाराज नजर आए. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर जमकर तोड़फोड़ मचा डाली. उनके रवैये पर फैंस जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं इस मामले पर अब गुजरात टाइटंस ने बड़ा बयान दिया है.

Hardik Pandya ने तोड़ी चुप्पी

Hardik Pandya post match interview vs MI

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस सीजन में कमाल की कप्तानी की है. हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. लेकिन, उन्हें पिछले मुकाबले में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मुकाबले में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) विवादास्पद तरीके से LBW आउट हो गए थे जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जमकर तोड़फोड़ मचा दी थी. जिस पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ा रिएक्शन देते हुए बताया कि,

‘मुझे लगता है कि अल्ट्राएज में थोड़ा (स्पाइक) था. बड़े पर्दे पर यह दिखाई नहीं दे रहा था. आप गलती नहीं कर सकते. अगर तकनीक मदद नहीं कर रही है, तो मुझे नहीं पता कि फिर कौन मदद करेगा. लेकिन, अधिकतर मौकों पर इसने काम किया है और गलत फैसलों को पल्टा है.’

Matthew Wade इस वजह से हुए नाराज

Matthew Wade wicket vs RCB-IPL 2022 Matthew Wade

IPL 2022 के 15वें सीजन का 67वां मुकाबला गुजरात और बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात को 8 विकेटों से हार का सामना पड़ा. वहीं इस मुकाबले में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के आउट होने पर मैच के दौरान विवाद देखने को मिला. जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम ने बहस का रूप ले लिया.

यह घटना ग्लेन मैक्सवेल के ओवर में देखने को मिली. जब उन्होंने मैथ्यू वेड को बॉल डाली तो, वह पैड पर जा लगी. जिसके बाद उन्हें आउट करार दे दिया गया. अंपायर के फैसले से मैथ्यू वेड काफी नाराज नजर आए. क्योंकि अल्ट्राएज से पता नहीं चल रहा था कि गेंद बल्ले का छूकर गयी है, जबकि देखने में लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को स्पर्श किया है.

hardik pandya IPL 2022 GT vs RCB 2022