हार्दिक पांड्या के मैच विनर की वर्ल्ड कप में हुई जमकर कुटाई, 13 वाइड बॉल के साथ महज इतनी गेंदों में लुटा दिए 78 रन
Published - 26 Jun 2023, 09:40 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: इन दिनों ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे विश्व कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले में कुल 10 टीमें भाग ले रही है. 25 जून को श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला गया. इस मैच को श्रींलंका ने अपने नाम कर लिया, लेकिन आयरलैंड से खेल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)के गेंदबाज़ की जमकर धुनाई हुई. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के इस तेज़ गेंदबाज़ ने, नो बॉल और वाइड गेंद की बरसात की जिसकी वजह से श्रीलंका टीम ने इस मैच में विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
Hardik Pandya के गेंदबाज़ की हुई धुनाई
दरअसल हम बात कर रहे जोशुआ लिटिल (Joshua Little)की जो आयरलैंड की ओर से खेलते हैं. उन्होंने इस मैच में जमकर रन लुटाए और साथ ही साथ उन्होंने वाइड गेंद और नो गेंद की भी लरी लगा दी. उनकी गेंदबाज़ी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बनाए. जोशुआ लिटिल ने आयरलैंड की ओर से 44वां ओवर किया था. जिसमें उन्होंने अपने ओवर में कुल 10 गेंद डाली थी. उन्होंने इस ओवर में 3 वाइड जबकि 1 नो गेंद डाली.
जिसकी वजह से आयरलैंड के इस तेज़ गेंदबाज ने अपने 44वें ओवर में 4 रन अतिरिक्त दिए और पूरे ओवर में उन्होंने 15 रन खर्च किए. जोशुआ लिटिल ने इस मैच में 8 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 9.75 के इकॉनमी रेट के साथ 78 रन खर्च किए. उन्होंने अपनी पूरे स्पेल में 13 वाइड गेंद और 1 नो बॉल फेकी. जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम ने इस मैच में विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
Joshua Little का कैसा रहा IPL 2023
जोशुआ लिटिल को गुजरात टाइटंस की टीम ने 4.40 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें अंतिम एकादश में मौका भी दिया था. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में 10 मैच खेलते हुए कुल 7 विकेट को अपना नाम किया था. जोशुआ लिटिल ने भले ही इस सीज़न कम विकेट को अपना नाम किया था लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी की थी. आयरलैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 8.65 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.
श्रीलंका ने जीता था मुकाबला
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स
Tagged:
World Cup 2023 Joshua Little SL vs IRE hardik pandya