हार्दिक पंड्या ने उठाया T20 का कप्तान होने का फायदा, क्रुणाल पंड्या को अचानक दी टीम में एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
Hardik Pandya ने उठाया T20 का कप्तान होने का फायदा, Krunal Pandya को अचानक दी टीम में एंट्री

Hardik Pandya- Krunal Pandya: भारत में इस वक्त आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप चल रहा है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की नीलामी के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है.

जिसके मुताबिक कहा जा रहा है कि नीलामी आईपीएल 2024 दिसंबर में आयोजित किया जा सकता है. नीलामी से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya)की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

Hardik Pandya के साथ खेलते नजर आएंगे Krunal Pandya

Hardik Pandya

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा है. आईपीएल 2024 के लिए ट्रेडिंग विंडो खुली है. इसी के चलते लखनऊ सुपर जाइंट्स और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच प्लेयर ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जाइंट्स गुजरात टाइटंस से शिवम मावी या राहुल तेवतिया के बदले क्रुणाल पंड्या(Krunal Pandya ) को ट्रेड करना चाहता है.

एक बार फिर साथ खेलते नजर आ सकते

Hardik Pandya-Krunal Pandya

अगर दोनों के बीच बातचीत अच्छी रही तो क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya )आईपीएल 2024 में अपने भाई हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम गुजरात टाइटंस के साथ खेलते नजर आएंगे. मालूम हो कि हार्दिक और क्रुणाल इससे पहले मुंबई इंडियंस में भी एक साथ खेल चुके हैं. इस दौरान वे काफी देर तक साथ खेले.

लेकिन आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के बाद दोनों भाई अलग-अलग टीमों के लिए खेलने लगे. हालांकि, अगर ये दोनों भाई एक बार फिर एक ही टीम के लिए खेलते हैं तो फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठेगा कि हार्दिक अपनी कप्तानी के चलते मैच में अधिक मौके जरूर देंगे . लेकिन आपको बता दें कि अभी ये सब सोचना जल्दबाजी होगी.

आईपीएल 2024 की नीलामी 19 नवंबर को होगी

आईपीएल 2024 की नीलामी की बात करें तो यह एक दिन में खत्म होने वाली है. दिलचस्प बात यह है कि पहली बार आईपीएल की नीलामी भी विदेश में होने की संभावना है. नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है. आईपीएल की मेगा नीलामी दिसंबर 2025 में होगी . हालांकि इस साल की नीलामी एक मिनी नीलामी है, लेकिन सभी का ध्यान इस पर होगा कि खिलाड़ियों को कितनी रकम मिलेगी . टीमों का पर्स अब बढ़ गया है. हर टीम का पर्स 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 100 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर गौतम गंभीर ने भारतीय एमएस धोनी को दिखाया आईना, कही माही फैंस को चुभने वाली बात

hardik pandya Krunal Pandya shivam mavi Rahul Tewatia Gujarat Titans lucknow Supergiants