6 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाला है ये खूंखार खिलाड़ी, गौतम गंभीर के 1 कहने पर छोड़ी जिद्द

author-image
CAH Cricket
New Update
6 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाला है ये खूंखार खिलाड़ी, Gautam Gambhir के 1 कहने पर छोड़ी जिद्द

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जब से बतौर हेडकोच टीम इंडिया की कमान संभाली है लगातार कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे पहले तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव को टी20 का नियमित कप्तान चुनकर सभी को चौंका दिया। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल कर हैरानी में डाला।

अब गंभीर के रहते टीम इंडिया में एक और बड़ा बदलाव होने वाला है। क्योंकि एक ऐसे खिलाड़ी की टेस्ट टीम में वापसी होने वाली है जिसने 6 साल से लाल गेंद के प्रारूप में शिरकत नहीं की है।

6 साल बाद इस खिलाड़ी की होगी वापसी!

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में बहुत ही खास भूमिका निभाते हैं। लेकिन बीते 6 सालों से इंजरी के चलते उन्होंने खुद को टेस्ट टीम से बाहर किया हुआ था। लेकिन अब अंदेशा लगाया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में उनको टीम में शामिल किया जा सकता है।

भारतीय टीम के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी पूरी तरह से फिट है तो उसे सभी फॉर्मेट के मैचों में खिलाया जाएगा फिर चाहे वो टी20 हो या टेस्ट क्रिकेट। अगर ऐसा होता है तो 6 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी देखने को मिल सकती है। 

यह भी पढ़िए- Virat Kohli का खराब प्रदर्शन बना भारतीय टीम के लिए परेशानी, साल 2016 के बाद पहली बार आए शर्मसार कर देने वाले आंकड़े

पांड्या को टीम में चाहते हैं Gautam Gambhir 

हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हार्दिक पांड्या को भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ऑलराउंडर खिलाना चाहते हैं ये बात तो साफ हो चुकी है। उनके कोच बनने के बाद से भारतीय टीम में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या को मिल सकता है।

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए तैयार करना चाहते हैं जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के साथ मौका दिया जा सकता है। घरेलू टूर्नामेंट में भी उन्हें खिलाया जाएगा ताकि उनके प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जा सके। हार्दिक पांड्या भी अपने स्तर पर इसको लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। 

लाल गेंद से हार्दिक ने की प्रैक्टिस  

बीतें दिनों ही हार्दिक पांड्या ने लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो सामने आने के बाद ही अटकलें तेज हो गईं थी कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है। 

भारत के लिए उन्होंने आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था। टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 चेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। उसी के साथ उन्होंने टेस्ट में 17 विकेट भी लिए हैं।

यह भी पढ़िए- IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी के सिर पर लटकी तलवार, किसी भी वक्त हो सकता है टीम इंडिया से बाहर

Gautam Gambhir team india Hardik Pandya Latest