अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या से छीनी कप्तानी, अब ये सीनियर खिलाड़ी होगा T20 का कप्तान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
अजीत अगरकर ने Hardik Pandya से छीनी कप्तानी, अब ये सीनियर खिलाड़ी होगा T20 का कप्तान

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 29 साल के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आ रहे हैं। भारतीय चयनकर्ता उन्हें टी20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर टीम में शामिल कर रहे हैं। लेकिन अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का चयन नहीं किया जाएगा। इसलिए टीम के खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Hardik Pandya से छीनी टी20 की कप्तानी!

Hardik Pandya

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2022 गंवा देने के बाद से ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है भारतीय चयनकर्ता उन्हें अक्सर टी20 की कप्तानी उनके हाथी में दे रहे हैं। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगले महीने आयरलैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम में शामिल नहीं होंगे। उन्हें इस श्रृंखला के लिए आराम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Hardik Pandya की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अगस्त की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। ये श्रृंखला 3 अगस्त से 13 अगस्त तक कैरेबियाई सरजमीं पर खेली जाएगी। जबकि भारत के आयरलैंड दौरे का आगाज 18 अगस्त से होगा। इसलिए भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या को आराम देने का फैसला किया है।

क्योंकि बोर्ड अपने सीनियर खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए फिट रखना चाहता है। हालांकि, हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार कुमार को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।  बता दें कि भारत को आयरलैंड के साथ 20 अगस्त और 23 अगस्त को सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच खेलना है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

indian cricket team hardik pandya Suryakumar Yadav