29 अक्टूबर से पहले भारत को लगा सबसे बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, इतने दिनों बाद करेंगे टीम में वापसी

Published - 25 Oct 2023, 05:21 AM

29 अक्टूबर से पहले भारत को लगा सबसे बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, इतने दिन...

Hardik Pandya: न्यूजीलैंड को पटखनी देने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो-दो हाथ करने मैदान पर उतरेगी। यह मैच 29 अक्टूबर रविवार को लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा । लेकिन उस मैच से पहले टीम को थोड़ा झटका लगा, खबर है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें मैच में नहीं खेलने वाले हार्दिक पंड्या अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। उनके वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की खबर आ चुकी है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में...

Hardik Pandya को लेकर बुरी खबर

Hardik Pandya

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में नहीं खेल पाएंगे । बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम बताने कि शर्त पर ये बताया। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा जी हां, हार्दिक लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि हार्दिक की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अगले मैच से बाहर रखने का फैसला लिया गया है। टीम प्रबंधन चाहता है कि हार्दिक आगामी मैचों के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएं । सूत्रों ने बताया कि ऐसे में हार्दिक को ठीक होने के लिए कुछ समय दिया जा रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे चोटिल

Hardik Pandya replacement

मालूम हो टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)चोटिल हो गए थे । गेंदबाजी के दौरान स्ट्रेट ड्राइव रोकने की कोशिश में उनके बाएं पैर का टखना मुड़ गया था। इसलिए उनका स्कैन कराया गया । हालांकि रिपोर्ट में पंड्या के पैर में कोई खिंचाव या फ्रैक्चर नहीं दिखा, लेकिन उन्हें इलाज के लिए इंग्लैंड के एक्सपर्ट डॉक्टर कि निगरानी में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भेज गया। इसी वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके ।

पंड्या के नहीं होने से टीम इंडिया को खलेगी कमी

गोरतलब हो कि उप-कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)के टीम में नहीं होने से टीम की प्लेइंग इलेवन की संरचना प्रभावित हुई है। लखनऊ की पिच टीम मैनेजमेंट से ज्यादा स्पिनरों को मदद करती है आर. अश्विन उन्हें मैदान पर उतारने की योजना बना रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि प्लेइंग इलेवन से कौन बाहर रहेगा । क्योंकि टीम के पास फिलहाल तीन पेसर और दो स्पिनर हैं और 6 बल्लेबाजों के साथ खेल रही है । ऐसे में टीम को एक बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत है और ऐसे देखना होगा कि रोहित पंड्या की अनुपलब्धता की भरपाई कैसे करेंगे।

अक्षर पटेल बन सकते हैं Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट

Axar Patel (2)

इसके अलावा क्रिकेट के गलियारों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो क्या वह पूरा टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं? बता दें कि अगर ऐसा होता है तो टीम प्रबंधन उनकी जगह अक्षर पटेल के नाम पर चर्चा कर सकता है. क्योंकि वह गेंद और बल्ले से काफी किफायती रहे हैं । आपको बता दें कि चोट के कारण वह वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए थे । लेकिन अब उन्होंने अपनी फिटनेस दोबारा हासिल कर ली है । अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 54 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 481 रन और 59 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: जडेजा कप्तान, तो अश्विन उपकप्तान, सरफराज-अभिमन्यु का डेब्यू तय, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

team india World Cup 2023 hardik pandya Ind vs Eng india vs england
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर