हार्दिक पांड्या को लेकर आई बुरी खबर, इतने महीनों के लिए हुए टीम इंडिया से बाहर, जानिए IPL 2024 खेलेंगे या नहीं

Published - 22 Nov 2023, 05:23 AM

Hardik Pandya, IPL 2024 , Team India

Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. इस कारण वह विश्व कप के आखिरी मैचों में नहीं खेल पाये थे. साथ ही इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का कार्यभार नहीं संभाल रहे हैं. आपको बता दें कि वह टखने की चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इसी कड़ी में हार्दिक की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. वह मैदान पर कब वापसी कर सकते हैं? यह जानकारी सामने आई है.

Hardik Pandya आईपीएल 2024 से वापसी करेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)आईपीएल 2024 के दौरान मैदान पर वापसी कर सकते हैं. पंड्या अभी भी टखने की चोट से उबर रहे हैं और उनके कम से कम दो महीने तक मैदान से बाहर रहने की उम्मीद है. हार्दिक के अगले साल जनवरी के अंत तक फिट होने की संभावना नहीं है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इस खबर की पुष्टि की.

बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे चोटिल

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे. मैच में उनके टखने में चोट लग गई. इस वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सभी मैचों से बाहर हो गई. उनके चोटिल होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया. हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा ऐसी भी अटकलें हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरा भी मिस कर सकते हैं. इसके अलावा वह जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.

टीम इंडिया का आगामी प्लान

गौरतलब है कि द मेन इन ब्लू आगामी टी20 सीरीज के साथ टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी शुरू करेगा. ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद, भारत दक्षिण अफ्रीका के सभी प्रारूपों के दौरे पर होगा. इसके बाद अगला मुकाबला जनवरी में घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में होगा. इसके बाद वे इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे, जो मार्च में खत्म होगी. इसके बाद आईपीएल 2024 शुरू होगा. इससे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक्शन में वापसी करेंगे, जहां वह गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करेंगे.

ये भी पढ़ें : वैसे माना जाता है डॉन ब्रैडमैन, लेकिन पिछले 3 फाइनल में टीम इंडिया की कटवाई नाक, फिर भी रोहित शर्मा इस खिलाड़ी पर हुए मेहरबान

Tagged:

team india IPL 2024 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.