Asia cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी कार्यक्रम के मुताबिक एशिया का ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. हाइब्रिड मॉडल में होने वाले इस टूर्नामेंट में पहले 4 मैच पाकिस्तान में जबकि बाद के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. बीसीसीआई (BCCI) भी एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) की टीम से क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर सकती है.
हार्दिक पांड्या को मिलेगी कप्तानी
बीसीसीआई बतौर कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन से खुश नहीं है. रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसलिए टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से ही टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे और अच्छे परिणाम दे रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बना सकती है. रोहित शर्मा को टीम से बाहर भी किया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
एशिया कप (Asia cup 2023) के लिए बीसीसीआई सिर्फ कप्तानी में ही बदलाव नहीं करेगा बल्कि टीम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 8 खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. ये 8 खिलाड़ी हैं.
रिंकु सिंह, तिलक वर्मा, निहाल वढ़ेरा, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल , हरप्रित बराड़, आकाश माधवाल, अभिषेक शर्मा. इन सभी खिलाड़ियों ने IPL 2023 में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था तथा फैंस तथा चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इनके बेहतर प्रदर्शन का इनाम इन्हें एशिया कप के दौरान टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर दिया जा सकता है.
Asia cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकु सिंह, तिलक वर्मा, निहाल वढ़ेरा, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल , हरप्रित बराड़, आकाश माधवाल, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें- VIDEO: 6,6,4,4,4… रिंकू सिंह ने मचाया गदर, विजय हजारे में ठोकी तूफानी फिफ्टी, आर अश्विन की जमकर ली रिमांड