भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में इस दिन तय हुई हार्दिक पंड्या की वापसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में इस दिन तय हुई Hardik Pandya की वापसी

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या को 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते हुए बाएं पैर के टखने में इंजरी का सामना करना पड़ा था. दर्द इतना था कि उन्हें फिल्ड छोड़ कर जाना पड़ा. उस समय कहा गया था कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. अब उनकी वापसी पर एक बड़ी अपडेट आई है.

कब वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या?

Hardik Pandya Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की हेल्थ से जुड़ी ताजा अपडेट ये है कि ये स्टार ऑलराउंडर तेजी से इंजरी से रिकवरी कर रहा है लेकिन इंग्लैंड के बाद श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी वे प्लेइंग XI के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. टीम इंडिया अब हार्दिक को सीधे विश्व कप के सेमीफाइनल में उतारना चाहती है. इस दौरान उन्हें इंजरी से रिकवरी के लिए पूरा समय मिल जाएगा.

भारतीय टीम मैनेजमेंट की ये है योजना

Hardik Pandya Hardik Pandya

दरअसल, शुरुआती 5 मैच जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हैं . टीम अगले 4 मैचों में 2 जीत दर्ज कर आसानी से सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. इसलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें लीग मैचों में खिलाकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए 10-12 दिन का वक्त और देना चाहती है ताकि पूरी तरह इंजरी से रिकवर होकर वो टीम इंडिया से जुड़े और सेमीफाइनल जैसा अहम मुकाबला खेलें.

अभ्यास शुरु कर चुके हार्दिक

Hardik Pandya Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिलहाल टीम इंडिया के साथ नहीं हैं. इंजरी के बाद रिकवरी के लिए उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेज दिया गया था. जानकारी के मुताबिक हार्दिक की रिकवरी काफी तेजी से हो रही है और वे एनसीए में फिटनेस ट्रेनिंग के साथ ही बल्लेबाजी का अभ्यास शुरु कर चुके हैं. टीम इंडिया और हार्दिक के फैंस के लिए ये अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ें- ‘इस बार लगान..’ मैच से पहले ही शिखर धवन ने अंग्रेजों को दिखाई उनकी औकात, बयान सुनकर इंग्लैंड को लग जाएगी मिर्ची

team india hardik pandya World Cup 2023