बड़ी खबर: हार्दिक पांड्या के लिए आई खुशखबरी, 6 साल बाद टेस्ट टीम में हुई वापसी, इस ऑलराउंडर को करेंगे रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
Hardik Pandya, India vs Bangladesh , Team India

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लंबे समय से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। वह लंबे समय से सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट में ही सक्रिय हैं। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 11 मैच खेले हैं। आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। चोटिल होने के बाद उनकी इस फॉर्मेट में वापसी नहीं हुई। लेकिन अब वह 6 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।

Hardik Pandya की टेस्ट टीम में वापसी

  • अभी श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया लंबे आराम पर है। लेकिन सितंबर में भारतीय टीम फिर से क्रिकेट के मैदान पर एक्शन में लौटेगी।
  • मालूम हो कि भारत को अपने घर में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। इस दौरे पर भारत बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलेगा।
  • भारत 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगा। इस टेस्ट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)को टीम में मौका मिल सकता है। उन्हें यह मौका देने का मतलब है लंबे समय की सोच।

समझें क्यों हार्दिक मोका क्यों दिया जा सकता

  • दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिए तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अहम है।
  • इस बार भी भारत यह खिताबी मुकाबला खेलना चाहेगा, जो इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा।
  • पिछली बार भी यही मैदान था, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
  • द ओवल ग्राउंड का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद माना जाता है।
  • ऐसे में अगर टीम इंडिया इस बार भी टूर्नामेंट में पहुंचती है, तो वह अपने स्क्वॉड में ऐसे तेज ऑलराउंडर को जरूर शामिल करेगी, जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके।
  • साथ ही बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दे सके। टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)से बेहतर विकल्प नहीं है।

बांग्लादेश सीरीज में मिल सकता है मौका

  • ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या को मौका देकर उन्हें इस फॉर्मेट का इस्तेमाल करवा सकती है।
  • ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जाने पर हार्दिक को स्क्वॉड में शामिल किया जा सके। इस ऑलराउंडर को टीम इंडिया में बड़े मैच खेलने का अच्छा खासा अनुभव है।
  • उन्हें मैच जिताने का भी अनुभव है। इसका अंदाजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

team india hardik pandya india vs Bangladesh