VIDEO: चहल से हुआ CATCH ड्रॉप, तो गुस्से से तिलमिलाते नजर आए हार्दिक

Published - 10 Jul 2022, 12:05 PM

HARDIK PANDYA

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला 9 जुलाई को एजबेस्टन में खेला। इस मुकाबले में टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने हमवतन साथी खिलाड़ी पर आग बबूला होते हुए नजर आए। हार्दिक का ये गुस्सेल रिएक्शन कैमरे पर कैप्चर हुआ, जिसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी पर हार्दिक भड़कते हुए नजर आए हैं वो वह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं।

2nd T20 मैच में Hardik Pandya आए भड़कते हुए नजर

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि हर बार की तरह इस मैच में भी लियाम लिविंगस्टोन अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने वाले इस बल्लेबाज को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन की रह दिखाने की ठानी। ऐसे में पांड्या ने लियम को अपनी शॉर्ट गेंद के चक्रव्यूह लगभग फंसा ही लिया था। बल्लेबाज ने हार्दिक की शॉर्ट गेंद पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में रह गई।

https://twitter.com/thenameisyash26/status/1545796721493819393?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1545796721493819393%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fhardik-pandya-death-stare-to-yuzvendra-chahal-india-vs-england-103350

यहां पर असली रोल फाइन लेग पर खड़े युजवेंद्र चहल का था। अगर वें लियम के इस शॉट को कैच कर लेते तो लियम का विकेट हार्दिक के नाम होता, मगर चहल से कैच लपकने में गड़बड़ी हो गई और टाइम होने के बावजूद भी वे गेंद के पास नहीं पहुँच सके। इस तरह बल्लेबाज को जीवनदान मिला। भले ही चहल के कैच ड्रॉप करने पर हार्दिक ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने अपनी आँखों से ही बहुत कुछ कह दिया।

2nd T20 मैच में ऐसा रहा Hardik Pandya का प्रदर्शन

ind vs eng

पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ गजब का प्रदर्शन दिखाने वाले हार्दिक (Hardik Pandya) का जादू दूसरे मुकाबले में नहीं चल पाया। पहले टी20 मुकाबले में 51 रन की पारी खेलने वाले इस ऑलराउंडर ने दूसरे टी20 मैच में महज 12 रन ही बना पाए। वहीं, दिसरे टी20 मैच में उन्होंने 1 ही विकेट अपने नाम किया, जबकि पहले टी20 मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। दूसरे टी20 मुकाबले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 49 रनों से करारी शिकस्त दी।

Tagged:

team india hardik pandya bcci Yuzvendra Chahal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर