हार्दिक पांड्या के फॉर्म में आने से इन 3 खिलाड़ियों के करियर को लगा झटका, अब टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
हार्दिक पांड्या के फॉर्म में आने से इन 3 खिलाड़ियों के करियर को लगा झटका, अब टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया में शानदार वापसी की है. पांड्या चोट से उबरने के बाद बल्ले और गेंद दोनों से जलवा दिखा रहे हैं. आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के बाद पांड्या एक के बाद एक सफल कदम आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को भी जीत दिलाई.

उसके बाद इंग्लैंड दौरे में भी खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज में वह पूरी तरह से लय में नजर आए. वहीं उनकी शानदार वापसी से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके लिए अब टीम इंडिया में वापसी करना नामुमकिन सा हो गया है. चलिए आपको बताते हैं, कौन हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें पांड्या की वापसी की भारी कीमत चुकानी पड़ी है?

शिवम दुबे

शिवम दुवे Shivam Dube

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या के फिट रहते हुए उन्हें टीम इंडिया में फिर मौका मिल पाना मुश्किल हो जाता है. मगर इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है.

IPL 2022 में शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने इस सीजन में खेले गए 11 मैचों में 289 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले. बता दें कि, शिवम ने टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं. जब हार्दिक टीम से बाहर चल रहे थे, तब शिवम को उनका रिप्लेसमेंट माना जा रहा था, लेकिन बदकिस्मती से दुबे खुद को टीम इंडिया में फिट नहीं कर पाए और अंदर-बाहर होते रहे।

शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दोनों खिलाड़ियों की हमेशा तुलना की जाती है. दोनों में से बेस्ट ऑलराउंडर कौन है?, लेकिन इस सवाल के जवाब में हार्दिक पांड्या अक्सर ही बाजी मार लेते हैं. वैसे हार्दिक की गैर मौजूदगी में शार्दुल को ही टीम में खेलता हुआ देखा गया.

वो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते हैं. मगर हार्दिक की वापसी के बाद शार्दुल को टीम में जगह मिल पाना मुश्किल सा नजर आ रहा है. बता दें कि, शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट, 20 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि शार्दुल में टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने की काबिलियत है, इसलिए वह हार्दिक का बैकअप साबित हो सकते हैं.

वेंकटेश अय्यर

Venktesh Iyer Venktesh Iyer

वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) अपने प्रदर्शन से टीम में जगह स्थापित करने में सफल नहीं हो सके. उनका टीम से अंदर-बाहर होना लगा रहता है. वेंकटेश ने हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह हासिल की थी.

उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए कई मौके भी दिए गए, लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए. वहीं इस समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी लय में हैं, तो अय्यर की वापसी थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है. वैसे वेंकटेश अय्यर ने 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं.

team india hardik pandya Krunal Pandya Shardul Thakur Hardik Pandya Latest news