पिता को अंतिम विदाई देते वक्त खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए हार्दिक और क्रुणाल, देखें तस्वीरें

Published - 17 Jan 2021, 09:03 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम इन दिनों जहां ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ शनिवार को मशहूर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल के घर से आई एक दुखद खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया. दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल के पिता का निधन हो गया है.

शोक में डूबे हार्दिक और क्रुणाल पांड्या

हार्दिक पांड्या-पिता

हार्दिक के पिता की निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा हुआ है. बीते शनिवार की बात है, जब यह खबर आई कि, हार्दिक और क्रुणाल के पिता हिमांशु पंड्या ने वडोदरा में अंतिम सांस ली है. दरअसल दिल का दौरा पड़ने से हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या का अस्पताल में ही निधन हो गया.

पिता के निधन के बाद दोनों ही खिलाड़ी काफी इमोशनल दिखे और शनिवार को अंतिम विदाई दी. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, हार्दिक पांड्या ने इस दौरान सारे रिवाजों को निभाते हुए पिता का अंतिम संस्कार किया.

पिता का अंतिम संस्कार करते वक्त भावुक हुए हार्दिक और क्रुणाल

हार्दिक पांड्या-पिता

हालांकि पिता का अंतिम संस्कार करने के दौरान हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए. जिसका अंदाजा आप वायरल हो रहे तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं. पिता के निधन की खबर जब क्रुणाल पांड्या को लगी तब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वडोदरा टीम के तरफ से बायो बबल में थे.

लेकिन पिता की निधन से जुड़ी खबर मिलने के बाद सैयद मुश्तक अली टूर्नामेंट को छोड़कर शनिवार को क्रुणाल पांड्या सीधे अपने वडोदरा वाले घर पहुंच गए, और अपने पिता को आखिरी विदाई दी. क्रुणाल पांड्या अब इस घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी छोड़कर पिता के अंतिम संस्कार में पहुचे क्रुणाल

हार्दिक पांड्या-क्रुणाल-पिता

एक तरफ जहां क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को छोड़कर घर वापs आ गए तो, वहीं बात करें हार्दिक पांड्या की तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के बाद वो सीधे भारत वापस आ गए थे. हालांकि हार्दिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं.

लेकिन इन दिनों हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज के लिए अभ्यास करने में लगे थे. फिलहाल पिता के निधन की वजह से दोनों भाई काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया से लेकर कई प्लेटफॉर्म के जरिए हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता को कई बड़े क्रिकेट दिग्गज और फैंस श्रद्धांजलि देने में लगे हैं.

Tagged:

हार्दिक पांड्या क्रुणाल पांड्या