IPL में टॉप, इंटरनेशनल में फ्लॉप, टीम इंडिया में सेटिंग से जगह बनाए बैठे ये 3 क्रिकेटर? कोच-कप्तान के है फेवरेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL में टॉप, इंटरनेशनल में फ्लॉप, टीम इंडिया में सेटिंग से जगह बनाए बैठे ये 3 क्रिकेटर? कोच-कप्तान के है फेवरेट

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दुनिया की सबसे बड़ी और पैसों वाली टी20 लीगो में एक है. यहां प्लेयर्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करके दिया जाता है जहां खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से रातो-रात स्टार बन सकते हैं. रिंकू सिंह एक ताजा उदाहरण है. जिन्होंने अलीगढ़ की गलियों में क्रिकेट खेला. बैट-बॉल खरीदने तक के पैसे नहीं थे. लेकिन, इस टैलैंटेड खिलाड़ी को KKR ने अपने साथ जोड़ा. आज वह किस मुकाम पर है ये बताने की जरूरत नहीं है.

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई स्टेडियम के बाहर कई रातें टेंट में गुजारी. अब वानखेड़े में उनका डंका बजता है. ये युवा खिलाड़ी किसी सिफारिश से नहीं बल्कि खुद अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) तक पहुंचे हैं. यह सब बताने का उद्देश्य केवल सिर्फ इतना ही है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इनटनेशनल क्रिकेट मे खराब प्रदर्शन के बावजूद भी अपने आप को तुर्रम खां समझे हैं.

आज इस लेख में हम आपको उन 3 भारतीय प्लेयर्स के बारे में ही बता रहे हैं जो कोच कप्तान के फेवरेट होने का उठा रहे हैं फायदा.  जिनती वजह से टैलेंटेड प्लेयर्स को मौका नहीं मिल पा रहा है. आखिरकार कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते है...

1. हार्दिक पांड्या - IPL

publive-image Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या की गिनती (Hardik Pandya) टीम इंडिया (Team India) के बेस्ट ऑल राउंडर्स में होती है. इस बात में किसी कोई संकोच नहीं है. लेकिन उनके साथ दिक्कत यह कि वह IPL में शानदार प्रदर्शन करने बावजूद विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं. पांड्या आईपीएल बॉलिंग बैटिंग दोनों करते हैं. अगर यहीं जिम्मेंदारी उन्हें भारतीय में मिल जाए जो वह चोटिल हो जाते हैं.

ऐसा वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2021 में देखा जा चुका है. पांड्या की वजह वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेले जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता है. ये सब वह खिलाड़ी है जो मौका मिलने पर गेंद और बल्ले से  हार्दिक पांड्या से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. पांड्या सिर्फ नामी होने का फायदा उठा रहे हैं. यह कारण है कोच से लेकर कप्तान उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर का रास्ता तक नहीं दिखा सकते हैं.

2. रविंद्र जडेजा - IPL

publive-image Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की निरन्तरता पर बड़ा सवालिया निशान है। एक दशक से भी ज्यादा समय से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई यादगार पारी नहीं खेली है. जबकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहता है. लेकिन, उन्होंने भारत के लिए कोई ऐसी पारी खेली हो जिससे इंडिया ने जीत दर्ज की तो शायद फैंस को अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ेगे.  बता दें कि वनडे में उनके नाम एक भी शतक नहीं है.

उन्होंने वनडे करियर में सर्वाधिक 87 रनों की पारी खेली है वो भी साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी. वहीं टी20 फॉर्मेट को लेकर दिलचस्प बात यह कि जड्डू 66 मुकाबले खेल चुके हैं. 36 बार उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला. जिसमें  वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सकें. उनके ये आकंड़े थोड़ा सा निराश कर देने वाले हैं. अगर आप दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों को लिस्ट में आते हैं तो कम से कम बल्ले से भी रन बनाने होंगे. नहीं कई ऐसे युवा खिलाड़ी बेंच पर बैठे जो मौका मिलने पर उनके करियर के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

3. केएल राहुल - IPL

publive-image KL Rahul

भारतयीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए जाते हैं. इस खिलाड़ी खास बात यह कि आईपीएल का कोई ऐसा सीजन रहा होगा. जिसमें वह सबसे ज्यादा रनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ना रहे हो. लोकेश राहुल हमेशा ऑरेंज कैप की रेस में बनें रहते हैं. उन्होंने साल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और 14 मैचों में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने की थी.

ये तो गई IPL की बात. अब बात इंटरनेशनल करियर की करते हैं. हाल में खेले गए वनडे विश्व कप में केएल राहुल ने काफी निराश किया. उनकी एक शतकीय पारी को निकाले दें तो उन्होंने 19, 34, 27, 39, 32 , 8  और 39 रन बनाए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 14 मैच खेले. जिसमें 400 रनों का आकंड़ा नहीं छू सकें.

यह भी पढ़ेबड़ी खबर: IPL 2024 से 9 दिन पहले ही बढ़ी हार्दिक पांड्या की टेंशन, रोहित समेत यह 3 भारतीय खिलाड़ी एक साथ हुए बाहर

ipl indian cricket team kl rahul hardik pandya ravindra jadeja IPL 2024