KKR vs GT: हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से मात दी है, नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टाइटंस के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिफ्टी जड़ते हुए अपनी टीम का स्कोर 156 तक पहुंचाया। जिसे तहत केकेआर को 157 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए कोलकाता सिर्फ 148 रन ही बना पाई। मैच के बाद हार्दिक पाण्ड्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गुजरात टाइटंस ने दर्ज की IPL 2022 की छठी जीत
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। अबतक लीग में 6 मैच खेलने के बाद सिर्फ 1 मैच हारने वाली गुजरात इकलौती टीम है, इस गजब के प्रदर्शन की धुरी टीम के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) खुद है। वे लगातार गेंद और बल्ले से अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहे हैं और खरे भी उतर रहे हैं।
कोलकाता के सामने खेलते हुए हार्दिक (Hardik Pandya) नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ कर अपनी टीम का स्कोर 156 तक पहुंचाया। इसके बाद इस लक्ष्य का बचाव करने में गुजरात के गेंदबाजों ने अपनी जान लगा दी। मोहम्मद शामी, यश दयाल और राशिद खान ने 2-2 विकेट लेकर केकेआर पर दबाव बनाया तो वहीं अलजारी जोसेफ और लॉकी फरग्युसन ने भी 1-1 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
KKR vs GT मैच के बाद Hardik Pandya का बयान
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 7 मैचों में सिर्फ 1 बार हार का सामना करने के साथ गुजरात प्लेऑफ में एंट्री करने की प्रबल दावेदार बन गई है। शनिवार को मिली जीत के बाद हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने कहा,
जब तक हम इस टूर्नामेंट को खत्म करते हैं, तब तक मैं अपने सारे बाल खो सकता हूं। हम एक टीम के रूप में ओपनिंग जोड़ी का समर्थन कर रहे हैं और मुझे पता है कि वे किस तरह के खिलाड़ी हैं और बीच में हम बहुत अच्छा मैनेज कर रहे हैं और एक बार जब वे लय में आ जाएंगे तो शानदार नतीजा होगा। मेरे साथ भी सब कुछ (चोट) ठीक है, मेरे पास अगले मैच से पहले 3 दिन का समय है, जिसमें मैं चीजों को नियंत्रित कर सकता हूं।
गेंदबाजों की तारीफ करते हुए Hardik Pandya ने कहा
हमने 10-12 रन कम बनाए थे और मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की, लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी हमने की है, मैंने हमेशा अपने गेंदबाजों को उन 12 रनों को रोकने के लिए समर्थन दिया और आखिरकार हमने ऐसा किया। पूरे खेल में विकेट एक जैसा ही रहा। राशिद और लॉकी के होने से बहुत सारी गतिशीलता बदल जाती है और यह आपको बहुत आत्मविश्वास देता है।