Kane Williamson को नीलामी में खरीदेगी गुजरात टाइटंस? Hardik Pandya ने जवाब देकर किया फैंस को भी हैरान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Hardik Pandya

भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से सवाल पूछा गया कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज केन विलियमसन (Kane Williamson) को उनकी टीम खरीदेगी तो इसका जवाब देकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया.

Hardik Pandya ने विलियमसन को लेकर कही ये बात

publive-image

केन विलियमसन (Kane Williamson) को पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14 करोड़ की उंची बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी नेउन्हें IPL 2023 से पहले रिलीज कर दिया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस खिलाड़ी में कौन सी टीम बोली लगाने में रूची दिखाती है.

हालांकि भारत और न्यूजीलैंड  के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से सवाल पूछा गया कि सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज केन विलियमसन को खरीदेगी गुजरात टाइटंस?

इस सवाल का का जवाब देते हुए पांड्या ने कहा, ''वह अच्छे दोस्त हैं' हां वह पिक किए जाएंगे आईपीएल तो आईपीएल है.  फिलहाल मैं भारत के लिए खेल रहा हूं'' हार्दिक पांड्या से इसी से जुड़ा अगला सवाल किया गया, 'क्या गुजरात टाइटंस केन विलियमसन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी? ''नहीं पता, इसके बारे में सोचने के लिए काफी टाइम है''

हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को बनाया चैंपियन

Hardik Pandya Income in IPL 2022

न्यूजीलैंड दौरे पर 20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. हालांकि कि हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2021 का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. जिसके बाद से उन्हें भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान माना जाने लगा है. न्यूजीलैंड से पहले हार्दिक आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरज में कप्तानी करते हुए नजर आए थे.

hardik pandya kane williamson IPL 2022 IND vs NZ 2022