"उसे टांग नहीं अड़ानी चाहिए थी", वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पांड्या को माना फाइनल में गुजरात की हार का दोषी, लगाया फिक्सिंग जैसा आरोप

Published - 02 Jun 2023, 05:17 AM

Hardik Pandya पर जमकर बरसे वीरेंद्र सहवाग, आखिरी 2 गेंदों पर बोले - "उसे टांग नहीं अड़नी चाहिए थी"

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपरकिंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला गया था. ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था और आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर गुजरात को हराकर चेन्नई पांचवीं बार IPL चैंपियन बनी थी. हालांकि आखिरी ओवर में एक समय ऐसा भी था जब गुजरात टाइटंस मैच जीतती हुई लग रही थी.

लेकिन आखिरी ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर पुरा माजरा बदल गया और चेन्नई सुपरकिंग्स जीत गई. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस की हार के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दोषी ठहराते हुए उनपर बड़ा आरोप लगाया है.

वीरेंद्र सहवाग ने लगाया Hardik Pandya पर आरोप

Hardik Pandya-Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में मोहित शर्मा बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली 4 गेंदे उन्होंने बिल्कुल सही जगह डाली थी और वे लगभग गुजरात को जीत दिला चुके थे लेकिन इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उनसे बातचीत की और उनका ध्यान भंग हो गया जिसके बाद आखिरी 2 गेंद पर वे 10 रन लुटा बैठे और गुजरात 5 विकेट से हार गया.

इसके आगे वीरेंद्र सहवाग ने कहा,

हो सकता है हार्दिक पांड्या मोहित शर्मा से फिल्ड प्लेसमेंट के बारे में पूछने गए होंगे लेकिन मैं कप्तान होता तो गेंदबाज को डिस्टर्ब नहीं करता.'

क्या हुआ था आखिरी ओवर में?

Hardik Pandya-Virender Sehwag

चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा और शिवम दूबे के क्रीज पर होने के बावजूद शुरुआती 4 गेंदों में यार्कर फेंकी और सिर्फ 3 रन दिए. आखिरी 2 गेंद पर चेन्नई को 10 रन चाहिए थे. इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मोहित शर्मा को कुछ समझाते दिखे. कप्तान का ये सुझाव मोहित शर्मा पर भारी पड़ा और अगली दो गेंदों पर मोहित शर्मा ने छक्का और चौका लगाते हुए चेन्नई को जीत दिला दी.

मोहित शर्मा की वापसी रही जबरदस्त

Mohit Sharma

बात अगर मोहित शर्मा की करें तो, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और आशिष नेहरा ने जो विश्वास उनपर दिखाया था उसपर वे पूरी तरह खड़ा उतरे और टीम को फाइनल तक पहुँचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही. मोहित शर्मा 14 मैचों में 27 विकेट लेकर सीजन के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला शुभमन गिल से भी खतरनाक ओपनर, रोहित शर्मा की जगह खाने को है तैयार, 80 की औसत से मचा रहा है कोहराम