भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी, अब ट्रॉफी पर जीत पक्की

Published - 25 Oct 2023, 07:54 AM

Hardik Pandya , Indian vs South Africa , World Cup 2023 , Ind vs SA

World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेले हैं और सभी पांचों मैच जीते हैं। टूर्नामेंट में भारत को छोड़कर कोई भी टीम अपराजित नहीं है। 5 मैचों के बाद 10 अंकों के साथ टीम इंडिया अंकतालिका में टॉप पर है। भारत का अगला मुकाबला रविवार को इंग्लैंड से होगा। उससे पहले भारतीय टीम और फैंस को खुशी मिली है। क्या पूरा मामला आइये आपको बताते है..

World Cup 2023 में हुई मैच विनर की वापसी!

Hardik Pandya
Hardik Pandya

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच जो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत का छठा मैच होगा। उस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई ।दरसअल हार्दिक पंड्या की टखने की चोट ठीक नहीं हुई है। इस वजह से वह टखने की चोट भारत के आगामी दो मैच नहीं खेल पाएंगे। इसका मतलब है कि पंड्या रविवार को इंग्लैंड और फिर 2 नवंबर को वानखड़े में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। लेकिन भारतीय ऑलराउंडर 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और फिर नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।

पंड्या ने नहीं शुरू की गेंदबाजी

Hardik Pandya-Imam-ul-Haq
Hardik Pandya-Imam-ul-Haq

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा पता चला है कि पिछले हफ्ते पुणे में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान टखने में चोट लगने के बाद से हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी शुरू नहीं की है। इस वजह से बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मेडिकल टीम उनके ठीक होने के लिए कुछ और दिन इंतजार करेगी। उनके वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मुंबई या कोलकाता में होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम प्रबंधन पंड्या की वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता। टीम को उम्मीद है कि वह आखिरी दो लीग मैचों के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। भारतीय टीम इस विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार है। इसलिए टीम प्रबंधन चाहता है कि हार्दिक पंड्या सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह फिट हो जाएं।

हार्दिक पंड्या के नहीं होने से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

अगले दो मैचों में हार्दिक पंड्या को नहीं खिला पाने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। टीम में छठे गेंदबाज के तौर पर हार्दिकप्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं। अगर वह टीम में नहीं हैं तो भार पूरी तरह से पांच मुख्य गेंदबाजों पर आ जाता है। यदि विरोधी बल्लेबाज किसी प्रमुख गेंदबाज पर टूट पड़ता है तो रोहित शर्मा उसकी गेंदबाजी रोक देते है और हार्दिक को गेंदबाजी करने का मौका देते है।

पिछले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था। लेकिन टीम में केवल पांच गेंदबाज होने के कारण रोहित को उनसे 10 ओवर लेने पड़े। ऐसे देखना होगा कि रोहित पंड्या की अनुपलब्धता की भरपाई कैसे करेंगे।

ये भी पढ़ें : जडेजा कप्तान, तो अश्विन उपकप्तान, सरफराज-अभिमन्यु का डेब्यू तय, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

World Cup 2023 team india IND VS SA hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.