6 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले हैं हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर मची खलबली

Published - 18 Sep 2024, 11:44 AM

6 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले हैं Hardik Pandya, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर मची खलबली

Hardik Pandya: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं. जिसका पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का सिलेक्शन नहीं हुआ हैं.

लेकिन, लगातार उनके वीडियो सामने आ रहे हैं कि वह लाल बॉल से बॉलिंग करने का कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं. पांड्या दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.

Hardik Pandya लाल गेंद से कर रहे हैं अभ्यास

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 विश्व कप 2024 के बाद से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. लेकिन, वनडे सीरीज में नजर नहीं आए थे.

लेकिन, पाड्या टीम इंडिया हिस्सा नहीं होने के बावजूद भी लगातार मैदान पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह सफेद नहीं बल्कि लाल बॉल से अभ्यास कर रहे हैं जो कि WTC 2025 से पहले टीम के लिए अच्छे संकेत हैं.

क्या दूसरे टेस्ट में हो सकती है वापसी ?

भारतीय टीम को घरेलू कंडीशन में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना हैं. जहां 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. लेकिन, पांड्या उससे पहले लाल बॉल से बॉलिंग कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ता उन्हें कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम में चुन सकते हैं जो 27 सितंबर को ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. इस टेस्ट के जरिए हार्दिक 6 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी होते हुए देखी जा सकती हैं. अगर, पांड्या यहां अपने आप को फीट पाते हैं उन्हें BGT और WTC 2025 के लिए टीम में रखा जा सकता हैं.

कुछ ऐसा रहा है टेस्ट करियर

हार्दिक पांड्या का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. लेकिन, इस प्रारूप में उनकी बॉड़ी साथ नहीं देती है. जिसकी वजह से उन्होंने लाल बॉल क्रिकेट से दूरी बना ली है. बता दें कि हार्दिक ने भारत के लिए 11 टेस्ट खेले हैं.

जिनकी 18 पारियों में 31.29 की औसत से 512 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या ने 17 विकेट अपने खाते में जोड़े. इस दौरान वह 1 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे.

यह भी पढ़े: गिल-यशस्वी या रियान नहीं 14 साल का खिलाड़ी बनेगा अगला विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया की नाक में करके रखता है दम

Tagged:

indian cricket team hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.