Hardik Pandya is not worthy of becoming the captain of Team India under any circumstances these 3 reasons will convince you
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

3,  उनका ‘गुस्सेला व्यवहार’ नहीं कप्तान बनने लायक

भारतीय क्रिकेट को महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे शांत और कूल रहने वाले खिलाड़ी मिले हैं. जिन्होंने कभी मैदान पर विपक्षी टीम के प्लेयर्स के साथ गर्मी नहीं दिखाई. इतना दोनों प्लेयर्स एक उदाहरण सेट किया कि अपने सीनियर की कैसे इज्जत की जाती है.मगर, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की छवि इनसे बिल्कुल उलटा है. क्योंकि, पांड्या को क्रिकेट जल्दी शौहर, पैसा और रूतबा मिल गया.

जिसकी वजह से उनके व्यवहार में तब्दीली आई गई. उन्हें आईपीएल में MIका कप्तान बनने पर रोहित शर्मा अनादर करते हुए देखा गया. इतना ही नहीं उन्होंने गुजरात में रहते हुए सीनियर गेंदबाज शमी को धमका दिया और उन पर जोर से चिल्लाए थे. इसलि पांड्या का यह गुस्सेला व्यवाहर कप्तान बनने की जरा भी  इजाजत नहीं देता है.

यह भी पढ़ें: जय शाह नहीं बल्कि गौतम गंभीर की वजह से पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानिए पूरी सच्चाई

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...