हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात टाइटंस IPL 2023 के पहले मुकाबले में गजब की नजर आई। 31 मार्च को गुजरात ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 16वें सीजन का ओपनिंग मैच खेला। जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में GT ने 19.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस जीत के बाद कप्तान पांड्या का क्या कहना है?
इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से Hardik Pandya नहीं हैं खुश!
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ जीत हासिल करने के बाद जब हार्दिक पांड्या से मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान यह सवाल किया गया कि उनका आईपीएल के लिए नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर क्या विचार हैं। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस नियम की वजह से उनका काम और भी मुश्किल हो गया है। कप्तान (Hardik Pandya) ने कहा,
"जाहिर तौर पर मैं बहुत ख़ुश हूं, लेकिन बल्लेबाज़ी में हमने खु़द को मुश्किल स्थिति में डाल लिया था। मगर राहुल और राशिद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम विपक्षी टीम को 178 रन पर रोक कर बहुत ख़ुश थे क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 200 के पार कर जाएंगे। हालांकि, हमें विकेट मिलते रहे और हमने दो विकेट निकाल मैच में वापसी की। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम होने से मेरा काम बहुत कठिन हो गया है। दरअसल, हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं। इसकी वजह से कोई न कोई हमेशा कम या देर से गेंदबाज़ी करेगा।"
यह भी पढ़ें: राशिद-राहुल की जोड़ी ने आखिरी 5 मिनट में CSK से छीनी जीत, गुजरात ने धोनी की टीम को 5 विकेटों से रौंदा
Hardik Pandya ने अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर दिया बयान
हार्दिक ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस मैच में उनके और शुभमन गिल के शॉट्स ने टीम को मुश्किलों में डाल दिया था। पांड्या (Hardik Pandya) ने बताया,
"इस खेल में मैंने महसूस किया कि कठिन लेंथ पर गेंदबाजी करना सही तरीका है, इसलिए अल्जारी ने देर से गेंदबाजी की। राशिद ख़ान का टीम में होना एक एसेट है। वह हमें विकेट दिलाने के साथ-साथ निचले क्रम में टीम के लिए रन भी बटोरता है। मेरे शॉट और शुभमन के शॉट ने टीम को मुश्किल में डाल दिया था। हमें अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा। ताकि दूसरे खिलाड़ियों पर बोझ पर सारा भार ना आ जाए।"
गुजरात टाइटंस ने जीता IPL 2023 का पहला मुकाबला
अगर मैच की बात करें तो टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड का प्रदर्शन बेहद ही बेहतरीन रहा। उन्होंने 92 रनों की अहम अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, अपने इस स्कोर को वह शतक में तब्दील करने से चूक गई। जवाब में शुभमन गिल की 63 रनों की पारी ने टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाई और टीम के लिए जीत की नींव रखी। आखिरी में राशिद ख़ान और राहुल तवेतिया की आक्रमक बल्लेबाज़ी ने गुजरात की झोली में 5 विकेट से जीत डाल दी।
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार