IPL 2022: ये क्या बोल गए हार्दिक पांड्या? कहा- केएल राहुल के साथ टॉस के लिए गए तो उन पर हसेंगे लोग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Krunal Pandya Will Be Laughing At Me When I Go For The Toss With KL Rahul in IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है. पांड्या लीग में पहली बार किसी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. वहीं पिछला सीजन हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने मुंबई के लिए खेला था. लेकिन, इस साल दोनों भाई आईपीएल की नई टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. क्रुणाल पांड्या लखनऊ की टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. इस मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने भाई कुणाल पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हार्दिक पांड्या ने कुणाल के लिए कही ये बात

Gujarat titans captain Hardik Pandya fitness test NCA IPL 2022 Gujarat titans captain Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. मैच के बारे में बात करते हुए  हार्दिक ने कहा कि अपने करीबी दोस्त राहुल के साथ टॉस के लिए जाना मजेदार होगा. हार्दिक का मानना है कि जब वह पहली बार टॉस के लिए जाएंगे, तो उनके भाई क्रुणाल निश्चित रूप से उन पर हंसेंगे. इंटरव्य़ू के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा,

"यह मजेदार होगा। पहला टॉस मजेदार होगा क्योंकि केएल और मैं टॉस के लिए जा रहे हैं और मुझे यकीन है कि क्रुणाल पक्ष में खड़े होंगे और मुझ पर हंस रहे होंगे क्योंकि उन्होंने मुझे ऐसा कभी नहीं देखा. यह एक के खिलाफ दो लड़के होंगे, लेकिन कोई बात नहीं, मेरे पास गुजरात टाइटंस है. हमें हर संभव प्यार और समर्थन की जरूरत है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहेंगे, सभी का मनोरंजन करेंगे और गुजरात के लोगों को गौरवान्वित करेंगे"

अलग-अलग टीमों के साथ खेलेंगे पांड्या ब्रदर्स

Hardik Pandya

अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनके बड़े भाई क्रुणाल (Krunal Pandya)  आईपीएल 2022 के 15वें एडिशन में अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल (IPL) के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब पंडया ब्रदर्स (Pandya Brothers) एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे.

कुणाल पांड्या लखनऊ की टीम के खिलाफ खेलेंगे तो वही हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस को लीड करते हुए नजर आएंगे. 2015 में आईपीएल में पहली बार खेलने वाले पांड्या तब से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. जिन्हें इस साल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई की ओर से रिलीज कर दिया गया था. पहली बार 28 मार्च को दोनों भाई एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे.

hardik pandya Pandya-brothers IPL 2022 Gujarat Titans