हार्दिक पांड्या ने बताया कब से शुरू करेंगे गेंदबाजी, साथ ही भारतीय टीम को दिया कुछ ऐसा सुझाव
Published - 28 Nov 2020, 12:11 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर खेला गया। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को 66 रनों से हार झेलनी पड़ी, मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया के लिए ज्यादातर खिलाड़ियों से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि हार्दिक से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।
हार्दिक ने किया अच्छा प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम इंडिया के लिए शमी के अलावा बाकी खिलाड़ियों ने खराब गेंदबाजी की। मैच के दौरान शमी ने 10 ओवर में 59 रन खर्च किए। वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो मैच के दौरान भारतीय टीम की ओर से शिखर धवन और हार्दिक पांड्या से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।
मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन मैच के दौरान हार्दिक से गेंदबाजी देखने को नहीं मिली। हार्दिक का गेदबाजी नहीं करना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा। हार्दिक पांड्या जब से चोट से उबरकर आए है तब से वह गेंदबाजी नहीं कर रहे है। इसी क्रम में पहले वनडे मैच के बाद जब हार्दिक से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके बारे में जवाब दिया।
हार्दिक ने अपने गेंदबाजी पर दिया बयान
पहले वनडे मैच के बाद जब हार्दिक से उनके गेंदबाजी के बारे में पूछा गया की वह दोबारा कब गेंदबाजी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा-
"मै अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं, मैं सही समय आने पर गेंदबाजी की शुरुआत करूंगा, यह अहम है कि जब मै मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी करना शुरू करू और बेहतरीन प्रदर्शन के लिये जरूरी रफ्तार हासिल कर पायें। मैंने पिछले कुछ समय से नेट पर थोड़ी-थोड़ी गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। मैं अपनी गेंदबाजी में 100 प्रतिशत होना चाहता हूं, मैं उस रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहता हूं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिये जरूरी हो'
हार्दिक ने टीम इंडिया को दिया सुझाव
मैच के बाद बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को और हरफनमौला विकल्पों के तलाश करने के बारे में सुझाव दिए जब हार्दिक से उपलब्ध विकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े भी क्रुणाल पांड्या को मौका देने की ओर इशारा किया। हार्दिक ने इस बारे में बोलते हुए कहा-
"भारतीय क्रिकेट टीम को हरफनमौला विकल्पों के बारे में विचार करना चाहिए, क्योंकि छठा गेंदबाजी विकल्प वनडे टीम के संतुलन के लिये जरूरी है। मुझे लगता है कि शायद हमें किसी को ढूंढना होगा जो भारत के लिये खेल चुका हो और उन्हें तराशना चाहिए और उन्हें खिलाने का तरीका ढूंढना होगा"
"जब आप मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हो तो हमेशा मुश्किल होगा क्योंकि अगर किसी खिलाड़ी का दिन अच्छा नहीं होगा तो आपके पास उसका स्थान भरने के लिए कोई विकल्प नहीं होगा"