World Cup 2023: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है. अभी तक खेले गए सभी 5 मुकाबले जीतकर टॉप पर बनीं हुआ है. मगर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. जिसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गुए मैच में शामिल नहीं किया. उनके बाहर हो जाने के बाद टी रोहित शर्मा एंड कंपनी की टेंशन बढ़ गई है.
वहीं खिलाड़ियों को तराशने वाले टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उनका तोड़ ढूंढ निकाला है. धोनी क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो. लेकिन जब टीम को उनकी मदद की जरुरत पड़ती है तो कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. अगर विश्व कप के दौरान उनसे मदद मांगी गई तो मना नहीं करेंगे. वह इन दिनों एक ऐसे खिलाड़ी को ट्रेनिंग दें रहे हैं. जो हार्दिक को रिप्लेस कर सकता है.
World Cup 2023: धोनी के पास हार्दिक पांड्या का तोड?
ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम रो संतुलन प्रदान कर रहे हैं. उनके टीम में रहने से भारत को नबंर-7 पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिल जाता है. जबकि हार्दिक गेंदबाजी में बड़ी भूमिका निभाते हैं. कप्तान को एक अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प भी मिल जाता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ देखा गया था कि रोहित शर्मा को कुलदीप शर्मा के महंगे साबित रहने पर 5 गेंदों बाजों के साथ मैनेज करना काफी मुश्किल हो गया था.
अगर हार्दिक पांड्या की इंजरी ज्यादा गंभीर है तो बीसीसीआई जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर सकता है. आईपीएल में भी एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक ऐसे खिलाड़ी को ट्रेनिंग दी है जो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है. जी हां, शिवम दुबे (Shivam Dubey) हार्दिक पांड्या का अच्छा विकल्प साबत हो सकते हैं!
ये खिलाड़ी कर सकता हैं पाड्या को रिप्लेस
भारतीय ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में धोनी की रेख-देख में CSK के लिए काफी रन बनाए हैं. वह टीम इंडिया भले ही हिस्सा ना हो लेकिन उन्होंने चीन में खेले एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर उन्हें हार्दिक पाड्या की जगह चुना जाता है तो विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत के लिए बड़ा रोल अदा कर सकते हैं.