hardik pandya injured before t20 world cup 2024 know whole the truth

Hardik Pandya: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना होना है और इसके लिए भारतीय टीम का हर सदस्य जमकर पसीना बहा रहा है. 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ता भी 15 सदस्यीय टीम का चुनाव करने के लिए माथापच्ची में लग गए हैं. कुछ ही दिनों में इसके लिए टीम का ऐलान होना है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. क्या वो वाकई चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, जानते हैं पूरी सच्चाई?

Hardik Pandya हुए चोटिल!

  • मालूम हो कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे.
  • इस घटना के बाद वो लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर थे. हाल ही में लगभग पांच महीने के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 के जरिए वापसी की है.
  • इस लीग में कप्तान के तौर पर कुल पांच मैच खेल चुके हैं.
  • उन्होंने आईपीएल के शुरुआती मैचों में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया था.
  • लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, उन्होंने गेंदबाजी करना बंद कर दिया.
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका. फिर आरसीबी के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक स्पेल फेंकी थी और 13 रन दिए थे.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करने पर हार्दिक के चोट की समस्या आई सामने!

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की तो मैच खत्म होने के बाद उनसे इस बारे में पूछा गया.
  • इस दौरान उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वो जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी जरूर करेंगे.
  • हालांकि जब हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की तो सभी के मन में सवालों की बाढ़ आ गई.
  • ऐसे में अटकलें लगने लगी हैं कि क्या पंड्या चोटिल हो गए हैं.
  • हाल ही में पूर्व कीवी खिलाड़ी साइमन डूल ने भी पंड्या पर ऐसे सवाल उठाए हैं. उनका यह भी मानना है कि स्टार ऑलराउंडर चोटिल हैं.
  • हालांकि, क्या पंड्या सच में चोटिल हैं या फिर किसी और वजह से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं? इस बात की सच्चाई पंड्या खुद ही जानते होंगे.

Hardik Pandya की चोट टीम इंडिया के लिए टेंशन का विषय

  • अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वाकई चोट की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बेहद टेंशन का विषय है.
  • क्योंकि हार्दिक वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.
  • उनके टीम में आने से कप्तान को एक अतिरिक्त गेंदबाज और एक अतिरिक्त बल्लेबाज का ऑप्शन मिल जाता है.
  • वह टीम में चौथे गेंदबाज और मैच फिनिशर की भूमिका में अहम योगदान देते हैं. आईपीएल 2024 में पंड्या की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 8 ओवर में 11.20 की इकॉनमी से एक विकेट लिया है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल का करियर खा जाएंगे ये 2 खतरनाक ओपनर! एक तो 200 के स्ट्राइक रेट से कूटता है रन