भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है. इस सीरीज को लेकर पांड्या ने बड़ा बयान दिया है. हालांकि इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जा चुका है. जिसमें भारतीय टीम को 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह कि पांड्या की टीम में वापसी हो चुकी है. वह बॉल और बल्ले के साथ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
'देश के लिए खेलना हमेशा से खास रहा है'
भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप भी खेलना है. जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अहम भूमिका निभा सकता है. उन्हें साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में मौका दिया गया है.
उनके पास एक सुनहरा मौका है कि वह इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करें और अपनी जगह टीम में सुनिश्चित करें. वहीं हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में 12 गेंदों में 32 रनो की धुंआधार बल्लेबाजी की. हालांकि वह गेंदबाजी में तोड़ा महंगा साबित हुए. पांड्या (Hardik Pandya) ने टी-20 टीम में चुने जाने के लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
'मैं स्पष्ट रूप से काफी उत्साहित हूं. देश के लिए खेलना हमेशा से खास रहा है. इतने लंबे ब्रेक के बाद आने और नए सिरे से वापस आने का मौका मिलता है, इसके लिए मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. देश के लिए अच्छा करना ज्यादा महत्वपूर्ण है और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है.'
टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर Hardik Pandya ने कही ये बात
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. वह टी-20 विश्व कप में 2011 में इंजर्ड हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी कप्तानी नें गुजरात को 15वें सीजन का चैंपियन बनाया. जिसके आधार पर उनकी टीम इंडिया में वापसी की गई है. पांड्या को इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में शामिल भी किया जा सकता है. जिसको लेकर हार्दिक काफी उत्साहित हैं. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि,
'आप जो भी सीरीज या हर मैच खेलते हैं वह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आपका आखिरी मैच. मेरे लिए विश्व कप लक्ष्य है. लेकिन, इसकी तैयारी के लिए यह सही मंच है. क्रिकेट बैक टू बैक आने वाला है इसलिए आपको हमेशा लय में रहने की जरूरत है. यह सीरीज मेरे लिए खुद को साबित करने का एक शानदार अवसर है. मेरी भूमिकाएं बदल दी जाएंगी, मैं कप्तान नहीं बनूंगा या उच्च क्रम में बल्लेबाजी नहीं करूंगा. यह वही होगा जिसके लिए हार्दिक जाने जाते हैं'