"हम उम्र से छोटे हैं, लेकिन अनुभव से नहीं", Hardik Pandya ने न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर भरी हुंकार, युवा टीम पर जताया वर्ल्ड कप जीतने का भरोसा
Published - 18 Nov 2022, 09:16 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानि 18 नवम्बर को वेलिंग्टन में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना था. इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित थे. रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की वजह से भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी, लेकिन बारिश के चलते सीरीज का पहला मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया है. मैच के रद्द हो जाने की वजह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) निराश नज़र आये. उन्होंने बताया की खिलाड़ी मैच को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन मैच ना हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा है.
न्यूजीलैंड काफी अच्छा देश है – Hardik Pandya
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/315524716_841534073848457_3480631289837008648_n-1024x576.png)
मैच रद्द हो जाने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बात करते हुए निराशा व्यक्त की है. हार्दिक के अनुसार खिलाड़ी आज के मैच को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन मैच ना होने को लेकर अपनी बात रखते हुए पांड्या युवा खिलाड़ियों को सलाह भी दी. उन्होंने कहा,
"आज के मैच के लिए खिलाड़ी काफी उत्साहित थे. न्यूजीलैंड अच्छा देश है और खेलने के लिए भी बेहतरीन है. लेकिन आज का मैच ना हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. कुछ दर्शक मैच देखने काफी जल्दी भी आ गये थे. हम भी खुश थे लेकिन प्रोफेशनल क्रिकेट में आपको यह बात माननी होगी की. मुझे पता है खिलाड़ी काफी प्रोफेशनल है और वही करेंगे वो कैप्टन या मैनेजमेंट चाहेगी. "
युवा खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम के शामिल काफी खिलाड़ियों को बेहतर बताया है. उन्होंने साफ़ किया की भले ही टीम उम्र में काफी युवा हो लेकिन अनुभव के मामले में वो किसी से भी कम नहीं है. वर्ल्ड कप में हार पर हार्दिक ने कहा की जो हो गया है वो हो गया है अब उससे आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा,
"ये लोग उम्र से तो छोटे हैं, लेकिन अनुभव से नहीं. उन्होंने काफी आईपीएल खेला है और अच्छी मात्रा में अंतरराष्ट्रीय मैच भी जीते हैं. मुझे लगता है कि आज के युवा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलने से घबराते नहीं हैं. अगर स्थिति की मांग है, तो मैं और अधिक अनुभवी खिलाड़ी अलग-अलग भूमिका निभाएंगे,"
"लेकिन यह दौरा नए लोगों के लिए अधिक स्पष्टता, अवसर और खुद को अभिव्यक्त करने का मौका पाने के लिए है. विश्व कप हो गया है, मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है. निराशा तो होगी, लेकिन हम वापस जाकर चीजों को नहीं बदल सकते. अब हम इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं."
दोनों देशों की टीम
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.
Tagged:
IND vs NZ India tour of New Zealand hardik pandya