LIVE मैच में रोहित शर्मा और हार्दिक ने दूर किये शिकवे, इस वजह से पंड्या ने पूर्व कप्तान को लगाया गले

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LIVE मैच में रोहित शर्मा और Hardik Pandya ने दूर किये शिकवे, इस वजह से पंड्या ने पूर्व कप्तान को लगायाा गले

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का सबसे रोमांचक और सीजन का 5 वां मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में कई रंग देखने को मिले. फैंस का इमोशन, रोहित शर्मा के लिए प्यार, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की ट्रोलिंग और बुमराह की शानदार गेंदबाजी लेकिन मैच से हार्दिक और रोहित की एक ऐसी भी तस्वीर आई जिसे देखकर फैंस को थोड़ा सुकून मिला होगा.

Hardik Pandya ने रोहित को लगाया गले

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद माना जा रहा था कि रोहित शर्मा और उनके बीच दूरी बढ़ गई होगी.
  • फैंस उम्मीद कर रहे थे कि मैच के दौरान ही इन दोनों क्रिकेटर्स के बीच की कमेस्ट्री का पता चलेगा.
  • कई मौकों पर रोहित और हार्दिक के बीच दूरी दिखी भी दोनों के बीच बेहद कम बातचीत दिखी. लेकिन कुछ ऐसे मौके भी आए जिसने फैंस के दिल को ठंढ़क दी.
  • ये तब हुआ जब हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को गले लगाया. ये वो लम्हा था जब जिसने रोहित शर्मा फैंस को झूमने का मौका दिया.
  • दरअसल, रोहित शर्मा ने लॉंग ऑन की दिशा में विरोधी टीम के कप्तान शुभमन गिल का कैच लपका था, जिसका जश्न मनाने के दौरान हार्दिक ने पूर्व कप्तान को गले लगाया.

मुश्किल में रोहित के पास पहुँचे हार्दिक

  • मैच के दौरान शुरुआत में तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने हिसाब से फैसले ले रहे थे.
  • जब गुजरात ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़ दिए और दूसरे विकेट के लिए भी 33 रन की साझेदारी हो गई तो विकेट गिराने की सलाह के लिए हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा के पास पहुँचे.
  • रोहित ने उन्हें निराश नहीं किया और जरुरी सलाह दी जिसका फायदा मुंबई को हुआ और गुजरात के विकेट गिरे.

ये भी पढ़ें- “हम तो बस टुकड़ों में…”, राजस्थान से मिली हार के बाद केएल राहुल ने झाड़ा पल्ला, खुद नहीं बल्कि इन्हें माना जिम्मेदार

फैंस ने हार्दिक को किया ट्रोल

  • मुंबई इंडियंस के कप्तान के रुप में जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  पहली बार टॉस के लिए पहुँचे तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने रोहित रोहित के नारे से पूरा माहौल गुंजायमान कर दिया.
  • मैच के अधिकांश भाग में फैंस ने जहां हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया वहीं रोहित शर्मा के नारे लगाए.
  • रोहित का सपोर्ट और उनके लिए फैंस का प्यार देख केविन पीटरसन जैसे विशेषज्ञ हैरान दिखे.

बुमराह की शानदार गेंदबाजी

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने से टीम के जो खिलाड़ी नाराज थे उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम प्रमुख था.
  • उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका इजहार भी किया था लेकिन जब बुमराह फिल्ड पर उतरे तो उनके प्रदर्शन पर उनके गुस्से का असर नहीं दिखा.
  • जसप्रीत ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए और गुजरात को 168 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें- “ये तुझसे ज्यादा वफादार है”, LIVE मैच में घुस आए कुत्ते ने हार्दिक पंड्या को किया इग्नोर, फैंस ने जमकर लिए मजे

Rohit Sharma hardik pandya GT vs MI IPL 2024