मैच से पहले धोनी से आशीर्वाद लेने पहुंचे हार्दिक, तो माही ने इस खास अंदाज में लुटाया प्यार, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Hardik-Dhoni: CSK vs GT मैच से पहले धोनी से आशीर्वाद लेने पहुंचे हार्दिक, तो माही ने इस खास अंदाज में लुटाया प्यार

CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में  शाम 7:30 खेला जाएगा. जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़त गत चैपियन गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) से होगी. इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरे हैं.

क्योंकि परिणाम के बाद IPL 2023 का पहला फाइनलिस्ट मिल जाएगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इस मैच के शुरू होने से चंद  घंटे पहले दोनों कप्तानों की एक वीडियो सामने आ रही है. जिसमें हार्दिक अपने गुरू से ज्ञान लेते हुए नजर आ रहे हैं.

CSK vs GT: मैच से पहले चेले ने गुरू से लिया आशीर्वाद

No description available.

धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार होते हैं. उन्होंने चेन्नई को एक बार नहीं बल्कि 4 बार चैंपियन बनाया है. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में पहले क्वालीफायर मुकाबले (CSK vs GT) में उनकी भिड़ंत अपने चेले हार्दिक पांड्या से होने जा रही है. इस मैच में शुरू होने में महज एक घंटे से भी कम का समय बचा है.

जिसके बाद धोनी और हार्दिक के बीच चेपॉक के मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले धोनी और पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें दोनों टीमें के कप्तान बात करते हुए नजर आ रहे है.वीडियो में देखा जा रहा है पांड्या उनसे कुछ गंभीर चर्चा कर रहे है तो धोनी उतनी ही सरलता से स्माइल करते हुए जवाब दे रहे हैं. दोनों के बीच हुई इस गुफ्तगू को काफी पसंद किया जा रहा है.

CSK vs GT: हार्दिक की कप्तानी धोनी पर पड़ेगी भारी

चेन्नई (CSK vs GT) में होने वाले क्वालीफायर-1 से पहले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों मुकाबलों में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है. गुजरात के खिलाफ चेन्नई का जीत का खाता नहीं खुल सका है. ऐसे में धोनी इस मैच में इस मिथक को हर हाल में तोड़ना चाहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे.

यह भी पढ़े: LSG vs MI मुकाबले में बारिश डालेगी खलल! अगर रद्द हुआ मैच तो यह टीम करेगी क्वालीफायर-2 में एंट्री

MS Dhoni hardik pandya CSK vs GT CSK vs GT 2023