हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने किया अपनी नानी के साथ पुष्पा फिल्म के गाने पर डांस. दरअसल, साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' इस समय पूरी दुनिया में धूम मचा रही है. जबसे ये मूवी रिलीज़ हुई है तब से दर्शकों के दिलों पर इस फिल्म ने राज किया है. इतना ही नहीं बल्कि पुष्पा फिल्म के गाने भी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ से लेकर क्रिकेटर्स सब पुष्पा फिल्म के गानों पर ठुमके लगाते हुए नज़र आए हैं. साथ ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदना की एक्टिंग लोगों के दिल को छू गई. ऐसे में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी अपनी नानी के साथ पुष्पा फिल्म के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Hardik Pandya ने किया अपनी नानी के साथ डांस
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर भी पुष्पा फिल्म का सुरूर चढ़कर बोल रहा है. आपको बता दें कि हार्दिक ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें हार्दिक अपनी नानी के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी नानी पुष्पा फिल्म के Srivalli गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं. साथ ही हार्दिक और उनकी नानी इस वीडियो में मूवी का हुक स्टेप भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों इस वीडियो में साथ में बोहोत क्यूट लग रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. फैंस हार्दिक और इनकी नानी की इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और कितने क्रिकेटर्स भी हार्दिक इस वीडियो पर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.
इतना ही नहीं बल्कि फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन ने भी हार्दिक की वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा 'बहुत क्यूट. ढेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट. दिल खुश करने वाला डांस.'
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उसकी केप्शन में लिखा 'हमारी अपनी पुष्पा नानी'. लोगों को ये क्यूट वीडियो इतनी पसंद आ रही है कि कुछ ही समय में 8 मिलियन लोग इसको देख चुके हैं और तकरीबन 20 लाख से ज़्यादा इस वीडियो पर लाइक भी आ चुके हैं. नानी के साथ हार्दिक खूब जम रहे हैं.
वहीं अगर हार्दिक की बात करें तो, आगामी मेगा ऑक्शन से पहले नई फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद ने उन्हें ड्राफ्ट किया है और साथ ही उनको टीम का कप्तान भी बनाया है. आगामी आईपीएल हार्दिक पंड्या के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. हार्दिक अगर पूरे तरीके से अपना ऑलराउंड प्रदर्शन नहीं दिखा पाए तो शायद उनको इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्डकप की भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाए.