शिवम दुबे के हाथों अपनी जगह छिनते देख बौखलाए हार्दिक पंड्या, वापसी के लिए झोंक दी पूरी जान, VIDEO वायरल

Published - 17 Jan 2024, 11:11 AM

शिवम दुबे के हाथों अपनी जगह छिनते देख बौखलाए Hardik Pandya, वापसी के लिए झोंक दी पूरी जान, VIDEO वाय...

Hardik Pandya: उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी-20 टीम में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पंड्या की जगह पर शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए मौका दिया गया. दुबे ने भी मौके को भुनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और पंड्या की टेंशन में इज़ाफा कर दिया. पंड्या ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडिया साझा किया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पूरी मेहनत लगा दी है.

Hardik Pandya ने साझा किया वीडियो

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे टीम इंडिया मे वापसी करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंड्या स्प्रिंट के अलावा जिम में हेवी वेटलिफ्टिंग भी कर रहे हैं. इसके अलावा वे जिम में साइक्लिंग के साथ-साथ कई प्रकार का व्यायाम करते हुए भी नज़र आए. वीडयो में उन्हें मेडिटेशन करते हुए भी देखा जा सकता है. ज़ाहिर है कि पंड्या टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेताब हैं.

यहां देखें वीडियो-

Shivam dube ने बढ़ाई टेंशन

Shivam Dube

हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में शिवन दुबे (Shivam dube)को मौका मिला था. हालांकि उन्होंने भी मौके का बाखूबी भुनाया है. पहले मैच में दुबे ने 60 रनों का नाबाद पारी खेली थी और एक विकेट भी अपने नाम किया था. इसके अलावा दूसरे मैच में भी उन्होंने 63 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. अब ऐसा कहा जा रहा है कि दुबे को पंड्या की जगह आगामी सीरीज़ में मौका मिल सकता है.

विश्व कप 2023 में हुए थे चोटिल

Hardik Pandya की अचानक हुई वापसी, इस सीरीज में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

पंड्या को विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाज़ी के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसके बाद से वे अब तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. आने वाले टी-2-0 विश्व कप 2024 को लेकर पंड्या की वापसी काफी अहम मानी जा रही है. देखना दिलचस्प होगा की टीम मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या को टी-20 विश्व कप में क्या रोल देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, अब इस फ्रेंचाईजी का थामेंगे हाथ! खुद दिए बड़े संकेत

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

team india Rohit Sharma hardik pandya Shivam Dube World cup 2024