हार्दिक पांड्या ने संवार दिया अपने भाई के दुश्मन का करियर, वरना रणजी टीम में भी खेलने के नहीं था लायक

Published - 18 Jun 2023, 11:43 AM

Hardik Pandya has shaped T20I career of Deepak Hooda

Hardik Pandya: टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से भारतीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या का दबदबा बढ़ा है. दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड से टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई थी. इसके बाद से सीनियर खिलाड़ियों को टी 20 टीम से बीसीसीआई ने दूर ही रखा है और सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दे दी है. इस दिग्गज ऑलराउंडर के कप्तान बनने के बाद एक खिलाड़ी की किस्मत चमकी है. आईए जानते हैं कौन है वो खिलाडी...

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में छाया ये ऑलराउंडर

Deepak Hooda

टी 20 फॉर्मेट का कप्तान बनने के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम में कई बदलाव किए हैं और उन खिलाड़ियों को टीम में खासकर प्लेइंग XI में शामिल किया है जो युवा है और इस फॉर्मेट के हिसाब से काफी उपयोगी है. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) . हरियाणा का ये खिलाड़ी हार्दिक की कप्तानी में टी 20 फॉर्मेट में खूब चमका है और बल्ले के साथ साथ गेंद से भी तगड़ा प्रदर्शन किया है. ये जानते हुए भी कि इस खिलाड़ी का क्रुणाल पांड्या के साथ विवाद हुआ था टीम हीत में हार्दिक पांड्या ने इन्हें खूब मौके दिए हैं और इनपर भरोसा जताया है.

जड़ा था पहला शतक

Deepak Hooda

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार आयरलैंड गई थी दो टी 20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए. इस सीरीज के दूसरे मैच में ही दीपक हुड्डा को बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर भेजा गया था. इस तूफानी बल्लेबाज ने सिर्फ 57 गेंदों पर 6 छक्के और 9 चौके जड़ते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्हें मौका मिला है और उन्होंने इसे भुनाया भी है तथा 10 रन पर 4 विकेट लेकर अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है.

दीपक हुड्डा का करियर

Deepak Hooda

बैटिंग ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने भारतीय टीम की तरफ से अबतक 8 वनडे और 6 टी 20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 141 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट लिए हैं वहीं टी 20 में 350 रन बनाने के साथ साथ 5 विकेट झटक इस फॉर्मेट के लिए खुद एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित किया है.

ये भी पढ़ें- 2 साल बाद टेस्ट में लौटे मोइन अली ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, तो ICC ने सुनाई सख्त सजा, क्रिकेट से होंगे बैन!

Tagged:

deepak hooda hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.