वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब अधूरा रह जाएगा वर्ल्ड चैम्पीयन बनने का सपना

Published - 26 Oct 2023, 06:10 AM

Hardik Pandya , World Cup 2023 , Team India

World Cup 2023: रविवार 29 अक्टूबर को टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना छठा मैच खेलने जा रही है. अपने सभी पांच मैच जीतकर आ रही रोहित की सेना का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के बीच हार्दिक पंड्या की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. आपको बता दें कि उनके लिगामेंट टीयर हुआ है , जिसके कारण उनके अगले तीन मैचों में नहीं खेलने की आशंका है.

Hardik Pandya के अगले तीन मैच खेलने पर संशय

Hardik Pandya

मालूम हो कि पहले खबर आई थी कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)रविवार को इंग्लैंड और फिर श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. भारतीय ऑलराउंडर 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और फिर नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के आखिरी दो लीग मैचों में हिस्सा लेंगे. लेकिन अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को लिगामेंट टीयर हुआ है, जिसके कारण वह पहले इंग्लैंड, फिर श्रीलंका और उसके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं.बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर टाइम्स ऑफ इंडिया को यह जानकारी दी है.

इतने टाइम में हो सकते ठीक

Hardik Pandya

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हार्दिक पंड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फट गया है. सूत्र ने कहा कि नितिन पटेल की अगुवाई वाली मेडिकल टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनकी निगरानी कर रही है. लेकिन चोट पहले सोच से कहीं अधिक गंभीर प्रतीत होती है. ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें लिगामेंट में मामूली चोट लगी है, जिसे ठीक होने में आमतौर पर कम से कम दो सप्ताह लगते हैं. चोट ठीक होने से पहले एनसीए उन्हें रिलीज नहीं करेगा. मेडिकल टीम ने टीम प्रबंधन से कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापस आएंगे .

पंड्या रिहैब के लिए एनसीए में रहेंगे

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के दौरान पंड्या को टीम में वापस लाने की कोई जल्दी नहीं है. इसे सूत्र द्वारा दी गई जानकारी से समझा जा सकता है. सूत्र ने कहा कि टीम फिलहाल टूर्नामेंट में अच्छी स्थिति में है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)टीम के साथ यात्रा करने के बजाय अपने रिहैब के लिए एनसीए में रहेंगे . मौजूदा स्थिति ऐसी है कि हार्दिक के बाकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर अगले हफ्ते फैसला लिया जाएगा. उनकी वापसी की योजना सावधानी से बनानी होगी. उनकी नाजुक बुनियाद कई अन्य खिलाड़ियों की तुलना में रिकवरी में अधिक समय लेती है.

उनमें मांसपेशियाँ अधिक होती हैं जरूरत पड़ने पर वह ((Hardik Pandya)) इंजेक्शन लेने और टूर्नामेंट के अंत में खेलने के लिए तैयार होंगे. वैसे भी, अगर हार्दिक पूरे फॉर्म में गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, तो इससे टीम संयोजन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.

टूर्नामेंट से बाहर हो सकते Hardik Pandya

टीम प्रबंधन चाहता है कि पंड्या वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह फिट होकर लौटें. हालाँकि ऐसा होता नहीं दिख रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक पंड्या की चोट गंभीर है. ऐसे में नहीं चाहते हुए भी टीम प्रबंधन को उनके विकल्पों के बारे में सोचना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पूरा टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं? आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो टीम प्रबंधन उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम पर चर्चा कर सकता है.

ये भी पढ़ें : जडेजा कप्तान, तो अश्विन उपकप्तान, सरफराज-अभिमन्यु का डेब्यू तय, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

team india World Cup 2023 hardik pandya
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर