Hardik Pandya: टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा सफल रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी ने भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. वहीं टीम इंडिया को इस महीने में श्रीलंका के दौरे के लिए रवाना होना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
BCCI इस दौरे के लिए आने वाले कुछ दिनों में स्क्वाड का ऐलान कर सकता है. उससे पहले फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बाहर हो सकते हैं.
Hardik Pandya वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था.
- पांड्या टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. जिम्बाब्वे दौरे के बाद सीनियर प्लेयर की टुकड़ी को श्रीलंका के लिए रवाना होना था.
- जिसमें गौतम गंभीर बतौर हेड कोच टीम के साथ दिखाई देंगे. लेकिन, उनके कार्यकाल संभालने से पहले बुरी खबर सामने आई है.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या लंका दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
Hardik Pandya has informed the BCCI that he won't be part of the ODI squad against Sri Lanka due to personal reasons. (Express Sports). pic.twitter.com/eSNNGCvDBf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2024
पांड्या इस वजह से नहीं ले पाएंगे हिस्सा
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय क्रिकेट क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को सीरीज में शामिल नहीं होने का कारण बता दिया है.
- एक्सप्रैस रिपोर्ट्स की खबर के मुताबित पर्सनल कारण के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
- बता दें पांड्या अपने परिवारिक उलझन में बुरी तरह से फंसे हुए हैं. खबर है कि उनका पत्नी नताशा के साथ झगड़ चल रहा है.
- रिपोर्ट के मुताबिक दोने एक दूसरे से अगल होने का फैसला कर चुके हैं. इस समय दोनों की बीच तलाक की खबरे उफान पर है.
- वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है, जिन्होंने 21 दिसंबर यानि आज से 208 दिन पहले आखिरी मैच खेला था।
टी20 सीरीज में कर सकते हैं भारत का नेतृत्व
- भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का शुभारंभ 27 जुलाई से होने जा रहा है. पहला मैच पेल्लेकेले में खेला जाएगा.
- कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम सबसे आगे चल रहा है.
- उन्हें टी20 सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान बनाकर भेजा जा सकता है.
भारत की संभावित टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिमव दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह