हार्दिक ने पृथ्वी, तो शॉ ने इस बूढ़े अंकल को सौंप दी ट्रॉफी, सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया के जश्न का VIDEO हुआ वायरल

Published - 01 Feb 2023, 05:35 PM

Team India

अहमदाबाद में न्यूज़ीलैंड को शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम (Team India) ने टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा। 1 फरवरी को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में टॉस से लेकर फील्डिंग तक सब कुछ लेकर मेजबान टीम की तरफ जाते हुए दिखा।

टॉस जीतकर मैन इन ब्लू ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का बड़ा टारगेट सेट किया। जवाब में ब्लैककैप्स निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही। परिणामस्वरूप 168 रन से निर्णायक मुकाबला जीत भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत का जश्न मनाते हुए भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

IND vs NZ: इस अंदाज में मनाया Team India ने जीत का जश्न

1 फरवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से विरोधी टीम पर हावी होती हुई नजर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का लक्ष्य सौंपा, जिसको कीवी टीम हासिल करने में नाकामयाब हुई। नतीजन मेजबान टीम ने 168 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। हर मुकाबले के अंत की तरह मुकाबला खत्म होने के बाद सभी प्लेयर्स एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते और गले मिलते हुए दिखे।

वहीं, ट्रॉफी मिलने के बाद पांड्या भागकर टीम के पास गए और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाथों में ट्रॉफी थमाई। टीम सेलिब्रेशन के दौरान भारतीय कप्तान ने दरियादिली दिखाते हुए सपोर्ट स्टाफ के एक शख्स को भी जीत के जश्न में शामिल किया। फिर सभी खिलाड़ियों फोटो के लिए पोज किया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Team India की जीत के जश्न का वीडियो

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1620835078229336064

Also Read: IND vs NZ: शुभमन के तूफान के बाद, सूर्या-हार्दिक बने न्यूज़ीलैंड का काल, भारत ने 168 रनों से जीतकर सीरीज पर किया कब्जा

Tagged:

indian cricket team shubman gill IND vs NZ Suryakumar Yadav hardik pandya
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर