VIDEO: "अरे भाई कप्तान मैं हूं", हार्दिक के बिना ही रिव्यू लेने चले सूर्या और ईशान, तो कप्तान साहब ने बीच मैदान लगा दी फटकार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: "अरे भाई कप्तान मैं हूं", हार्दिक के बिना ही रिव्यू लेने चले सूर्या और ईशान, तो कप्तान साहब ने बीच मैदान लगा दी फटकार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत को 1 गेंद शेष रहते जीत नसीब हुई, मैच के दौरान मुकाबला कई उतार चढ़ाव से गुजरा. इसी कड़ी में लाईव मैच के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक अजीबो-गरीब हरकत करते हुए देखे गए है। उन्हें बीच मैदान पर अपनी कप्तानी साबित करने पड़ रही है। इसका एक वीडियों कैमरा में कैद हो गया है।

Hardik Pandya को साबित करनी पड़ रही है अपनी कप्तानी

No description available.

दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को खिलाड़ियों को यह बताते हुए देखा गया कि वह टीम इंडिया के कप्तान है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। दरअसल, पारी का चौथा ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंदबाजी की कमान स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल के हाथों में थी।

तभी वह ओवर की चौथी गेंद फेंकते जिसे कीवी टीम के बल्लेबाज चैपमेन रिवर्स स्विप खेलने की ठानते है। जो सीधे उनके पेड में जा लगती है। इसके बाद चहल समेत टीम के अन्य खिलाड़ी हार्दिक से बिना सलाह किए रिव्यू लेने की मांग कर देते है। जिसके बाद हार्दिक वहां आते है और रिव्यू लेने से मना कर देते है। इस दौरान हार्दिक को वायरल वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि  " मैं इस टीम का कप्तान हूं।"

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1619735978041835520?s=20&t=o6cGkryFsc4e735Z8PYF5A

भारत ने 6 विकेटों से जीता दूसरा टी20

image

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ की पिच पर खेला गया। यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। इससे पहले कीवी टीम ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 100 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे बनाने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजो के पसीने छूट गए थे। भारत ने यह लक्ष्य 19.5 में ओवर में हासिल किया।

पूरे मुकाबले के दौरान बल्लेबाज इतनी घटिया पिच पर चौके और छक्के लगाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। लेकिन, सूर्या के चौके बाद टीम इंडिया को इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत नसीब हुई

indian cricket team hardik pandya Yuzvendra Chahal IND vs NZ