'मुझे खिचड़ी- दालभात पसंद है', हार्दिक ने गुजरात के CM को बताई अपनी पसंद

author-image
Rahil Sayed
New Update
Hardik Pandya favourite Gujrati Food

Hardik Pandya: आईपीएल 2022 में गज़ब का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. रविवार 29 मई को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 इ फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर अपना पहला खिताब जीता था.

जिसके बाद अगले दिन यानी सोमवार (30 मई) को टीम ने अहमदाबाद में रोड शो भी किया था. इतना ही नहीं बल्कि टाइटंस (Hardik Pandya) की पूरी टीम गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से भी मिली थी. इस दौरान विजेता टीम को सम्मानित किया गया था.

Hardik Pandya ने बताया अपना फेवरेट गुजरती खाना

Hardik Pandy IPL 2022 GT

सीएम भूपेंद्र पटेल से मुलाकात के दौरान जब गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से पूछा गया कि उनको क्या खाना पसंद है. तो उन्होंने इस सवाल का गुजरती में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दालभात-खिचड़ी बहुत पसंद है. इसके बाद पंड्या ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह अब भी प्रैक्टिस के दौरान अपना टिफिन बॉक्स लेकर जाते हैं, जिसमें दालभात होता है.

वहीं जब गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल से पूछा गया कि उन्हें खाने में क्या पसंद है. तो इस पर गिल ने कहा कि उन्हें थेपला खाना अधिक पसंद है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात टाइटंस की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके लिए और पूरे गुजरात के लिए टाइटंस का ख़िताब जीतना काफी गर्व की बात है.

साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि उन्होंने टीम का फाइनल मैच पूरा देखा था. ऐसे में कप्तान हार्दिक ने बताया कि गुजरती फैंस का सपोर्ट काफी ज़बरदस्त था. उन्होंने बताया कि एक-एक चौके पर पूरा स्टेडियम गूँज रहा था. साथ ही हार्दिक (Hardik Pandya) ने यह भी कहा,

"मेरे लिए गर्व की बात हे की मेरे स्टेट के लोग मुझे इतना प्यार करते हैं."

फाइनल में हार्दिक पंड्या बने "प्लेयर ऑफ़ द मैच"

Hardik Pandya

आपको बता दें कि, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया था. हार्दिक ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.

वहीं उसके बाद 131 रनों का पीछा करते हुए हार्दिक ने 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. जिसके चलते टीम आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच गई थी. ऐसे में मैच के बाद हार्दिक पंड्या को उनके इस ज़बरदस्त प्रदर्शन के चलते "प्लेयर ऑफ द मैच" के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

hardik pandya IPL 2022 Shubhman Gill Gujarat Titans