Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की चोट अक्सर टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बनती रही है. मालूम हो कि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय पंड्या घायल हो गए थे. इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल सके.
अब वह इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच भी मिस कर सकते हैं. आपको बता दें कि वह पहले भी चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं. इस वजह से टीम को पहले भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अब टीम को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम को उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है.
Hardik Pandya की जगह ले सकते हैं अभिनव मनोहर
आइए आपको बताते हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya )की जगह किस खिलाड़ी को लिया गया है. वह कोई और नहीं बल्कि उनकी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस है. हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम अभिनव मनोहर है. हार्दिक के अभिनव के रिप्लेसमेंट की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में काफी शानदार पारियां खेली हैं. इस दौरान इस युवा खिलाड़ी ने 307 के स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी पारियां खेली हैं. उनकी पारी न सिर्फ तूफानी थी बल्कि बेहद आकर्षक भी थी.
अभिनव मनोहर ने 40 रनों की पारी खेली
मालूम हो कि देश में इस समय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में 27 अक्टूबर को कर्नाटक और तिरुपुर के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में कर्नाटक के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने बेहद तूफानी पारी खेली. उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) की तरह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों का सामना किया. उनका स्ट्राइक रेट भी 307 का रहा. इस पारी में उनके बल्ले से 1 चौका और 5 छक्के निकले. युवा खिलाड़ी की इसी प्रतिभा के कारण गुजरात ने उन्हें आईपीएल में शामिल किया.
कर्नाटक ने यह मैच 68 रन से जीत लिया
मैच की बात करें तो अभिनव मनोहर की इस तूफानी पारी की बदौलत कर्नाटक पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाने में सफल रही. अभिनव मनोहर के अलावा देवदत्त पडिक्कल (59 रन) और बीआर शरथ (25 रन) ने योगदान दिया. 224 रन का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम कुछ जगहों पर मैच में नजर नहीं आई और 68 रन से मैच हार गई.
,