IPL 2022: हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2022 में सबसे मजबूत टीम बन कर सामने आई है। आधे से ज्यादा सीजन बीत जाने के बाद भी टाइटंस को अबतक सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हराने के बाद अब इस टीम ने लीग में अबतक सबसे जायद 16 अंक प्राप्त कर प्लेऑफ का अपना टिकट पक्का कर लिया है। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने भारतीय लीग के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Gujarat Titans ने आईपीएल में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
आईपीएल के 15वें सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शुरुआती दौर में मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, गुजरात टाइटंस ने 9 में से 8 मैचों में जीत हासिल की हैं और किसी भी अन्य टीम ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। इसके साथ ही गुजरात की इस सीजन की आठ जीत में से पांच जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए आई हैं।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात लायंस (2016) ने सात मैच खेलकर अपने पहले छह मैच जीते थे। इसके अलावा गुजरात ने 20वें ओवर में लक्ष्य को चेज करने में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की बराबरी कर ली है। इन दोनों टीमों ने क्रमर्श: साल 2018 और 2019 में पारी के 20 वें ओवर में पांच मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है।
Gujarat Titans ने बैंगलोर को हराकर दर्ज की 8वीं जीत
वहीं अगर बात की जाए गुजरात (Gujarat Titans) बनाम बैंगलोर (RCB) मैच की तो लीग स्टेज के 43वें मैच में 30 अप्रैल की शाम को गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
बैंगलोर ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए, लिहाजा गुजरात को 171 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए गुजरात ने 3 गेंदे और 6 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की। इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।